परमाणु हथियार कर्मचारियों की बर्खास्तगी रद्द, ट्रंप प्रशासन ने बदला DOGE का फैसला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने राष्‍ट्रीय परमाणु सुरक्षा के कर्मचारियों की बर्खास्‍तगी रोक दी है. इससे पहले प्रशासन ने परमाणु हथियार बनाने और निरीक्षण करने वाले कर्मचारियों तक को बर्खास्‍त कर दिया था. अब ट्रंप प्रशासन ने DOGE का फैसला बदल दिया.

ट्रंप प्रशासन के इस बदलाव ने कर्मचारी भ्रमित हो गए हैं. वहीं विशेषज्ञों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है. एपी से बात करने वाले तीन अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार देर रात राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन में 350 से अधिक कर्मचारियों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया.

‘DOGE के लोग हैं अंजान

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, कर्मचारियों को अपनी बर्खास्तगी के बारे में तब पता चला जब वे शुक्रवार सुबह अपने कार्यालय गए और बाहर से ताला लगा पाया. अधिकारियों ने प्रतिशोध के डर से नाम ना बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.

सबसे अधिक प्रभावित कार्यालयों में से एक टेक्सास के अमरिलो के पास पेंटेक्स प्लांट था, जिसमें करीब 30 फीसदी कटौती की गई है. आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डेरिल किमबॉल ने एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी टीम का हवाला देते हुए कहा कि DOGE के लोग इस बात को बिल्कुल भी नहीं जानते कि यह डिपार्टमेंट किस काम के लिए जिम्मेदार हैं.

रद्द की गई कर्मचारियों की बर्खास्तगी 

इन सबके बीच शुक्रवार देर रात तक, एजेंसी की कार्यवाहक निदेशक टेरेसा रॉबिंस ने सैकड़ों बर्खास्त कर्मचारियों में से 28 को छोड़कर बाकी सभी की बर्खास्तगी को रद्द करने का एक ज्ञापन जारी किया है। एपी द्वारा प्राप्त ज्ञापन में कहा गया है, “यह पत्र औपचारिक अधिसूचना के रूप में कार्य करता है कि 13 फरवरी, 2025 को आपको जारी किया गया बर्खास्तगी का निर्णय तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।”

देश के विरोधियों को फायदा

यूनियन ऑफ कंसर्न्ड साइंटिस्ट्स में परमाणु ऊर्जा सुरक्षा के निदेशक एडविन लाइमैन ने कहा कि बर्खास्तगी एजेंसी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को बाधित कर सकती है और देश और विदेश दोनों जगह परमाणु कार्यक्रम को लेकर अस्थिरता की भावना पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अमेरिकी विरोधियों के लिए संकेत बहुत स्पष्ट है, पूरे राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र में अव्यवस्था पैदा करो। इससे केवल इस देश के विरोधियों को फायदा हो सकता है।”

ये भी पढ़ें :- यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर होने वाला है कुछ बड़ा! संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

Latest News

अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा…

US News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This