US News: अमेरिका के चुने गए अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की मैनेजर सुजैन विल्स को ‘व्हाइट हाउस’ की ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त कर दिया है. जानकारी दें कि व्हाइट हाउस ही अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास होता है.
इस जिम्मेदारी को संभालने के बाद सुजैन विल्स एक नया इतिहास बनाएंगी, वह अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में इस शक्तिशाली पद को संभालने वाली पहली महिला बन जाएंगी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि विल्स अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए अथक प्रयास करती रहेंगी. अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के तौर पर सुजैन का होना सम्मान की बात है.
सूसी सफल कैंपेन का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं’
अमेरिका के चुने गए नए उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने विल्स की नियुक्ति के ट्रंप के आदेश को एक्स पर शेयर किया. इसमें ट्रंप के हवाले से लिखा गया था कि ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह (विल्स) हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी.’ सुजैन विल्स, 2024 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सफल चुनाव प्रचार अभियान की प्रबंधक थीं.
This is great news. Susie was a huge asset to President Trump on the campaign and will be a huge asset in the White House. She's also just a really good person. Onward! pic.twitter.com/Yj1aLYK4So
— JD Vance (@JDVance) November 7, 2024
ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि सूसी (सुजैन) ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी सियासी जीत हासिल करने में सहायता की और वह मेरे 2016 तथा 2020 में हुए चुनाव प्रचार के सफल कैंपेन का एक अभिन्न अंग रही हैं. सूसी बुद्धिमान, कड़े निर्णय लेने वाली, नई सोच की महिला हैं और उन्हें हर कोई पसंद करता है, साथ ही उनका सम्मान करता है.’
राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रंप ने रचा इतिहास
बता दें कि बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए. ट्रंप की जीत को अमेरिका के इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है. बता दें ट्रंप व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी से जुड़े 34 आरोपों में दोषी करार दिए गए है साथ ही वो एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में पैसे देने के केस में फैसले का इंतजार कर रहे है. इन सब के बावजूद भी ट्रंप ने एक कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से मात दी है. ट्रंप 4 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए.
ये भी पढ़ें :- UP में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप!, सभी जिलों को आदेश जारी