US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के दो दुश्मन देशों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और कनाडा से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. चीन और कनाडा के साथ ही मैक्सिको से भी आने वाले समानों पर टैरिफ लगाएंगे. कुर्सी संभालते ही इस पर साइन करेंगे. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक नए ऐलान कर रहे हैं.
पदभार संभालते ही कर देंगे हस्ताक्षर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रूथ पर एक के बाद एक ट्वीट में इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद उनका पहला काम होगा तीन देशों पर टैरिफ लगाने वाले आदेशों पर साइन करना. ट्रंप ने चीन और कनाडा के साथ मैक्सिको से आने वाले सामानों पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हर कोई जानता है कि हजारों लोग कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका आ रहे हैं. वे यहां आकर अपराध और ड्रग्स को उस स्तर पर ले जा रहे हैं जो इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला. इसलिए मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाएंगे.
इस वजह से लिया फैसला
वहीं, चीन पर आरोप लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मसले पर चीन के प्रतिनिधियों से बात हुई. उन्होंने मुझसे कहा कि वे ऐसा करते हुए पकड़े गए किसी भी ड्रग तस्कर को बड़ी से बड़ी सजा दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने कभी इसका पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने चीनी दवा फेंटेनल के बारे में कई बार बातचीत की लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. हम चीन से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे.
ये भी पढ़ें :- Egypt: लाल सागर में नाव डूबने से 16 लोग लापता, 28 का हुआ रेस्क्यू