US Election 2024: चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिका में कल (5 नवंबर) राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस  (Kamala Harris) चुनावी मैदान में हैं. दोनों ही उम्मीदवार आखिरी कुछ घंटों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना के किंस्टन में रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा, अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस चुनाव में जीत हासिल करती हैं, तो वो देश की सारी सीमा खोल देंगी, जिसकी वजह से अवैध प्रवासी और अपराधी देश में दाखिल होंगे.

अपराधियों के लिए कमला हैरिस खोल देंगी देश की सीमा

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, कमला हैरिस के पास कोई विजन, कोई विचार और कोई समाधान नहीं है. कमला हैरिस सिर्फ अलग-अलग मुद्दों पर मुझे दोषी ठहराना जानतीं हैं. वह जिस दिन चुनाव जीतीं, उसी दिन देश की सीमा अपराधियों के लिए खोल दी जाएगी. वहीं, अगर मैं चुनाव जीता तो अमेरिका के लोग फिर से देश के शासक होंगे.

टैक्स पर छूट देने का ट्रंप ने किया वादा

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा, जिस दिन मैं राष्ट्रपति बना उसी दिन से मैं श्रमिकों और छोटे व्यवसायों के लिए टैक्स में भारी कटौती करनी की योजना बनाऊंगा. टिप्स पर कोई टैक्स नहीं होगा, ओवरटाइम पर कोई टैक्स नहीं होगा और हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पर कोई टैक्स नहीं होगा.”

Latest News

Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार बंद, जानें सेंसेक्स–निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Stock Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के...

More Articles Like This

Exit mobile version