US Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब महज चार दिनों का समय ही बचा हुआ है. जिसके लिए पहले ही 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान कर दिया है चुनाव में जीत के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच, भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय अमेरिकियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया है.
कृष्णमूर्ति ने कहा, यदि भारतीय अमेरिकी अपने वोट का सही से इस्तेमाल करें, तो वे न केवल प्रमुख राज्यों में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं. कांग्रेसी सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने आगे कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय ऐसे नेताओं की तलाश में है, जो विचारधारा की बजाय ठोस समाधान पेश करें और सभी की भलाई को प्राथमिकता दें. ताकि, हर कोई अमेरिकी सपने का अनुभव कर सके.
अमेरिकी चुनाव का रूख बदल सकते है भारतीय अमेरिकी नागरिक
राजा कृष्णमूर्ति ने आगे बताया, महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों जैसे मिशिगन, उत्तरी कैरोलिना और पेंसिल्वेनिया में भारतीय अमेरिकियों की संख्या हजारों में है. कृष्णमूर्ति ने कहा, इन राज्यों में भारतीय अमेरिकी मतदाता चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं, बशर्ते वे मतदान करें.