US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के चलते हलचल बढ़ गई है, देश में 5 नवंबर को चुनाव होना हैं, जिसके चलते डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां चुनाव में दम खम लगा रही है. इस बीच, रिपब्लिकन प्रत्याशी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर एक बार फिर निशाना साधा है. दरअसल, उन्होंने हैरिस को बेकार बताया है. वार्षिक सभा में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है यदि हैरिस सिर्फ सीएनएन को इंटरव्यू देतीं तो बेहतर होता.
अमेरिका को किसी बेकार इन्सान की जरूरत नहीं- ट्रंप
क्योंकि, अब हर कोई देख रहा है कि वह बेकार हैं और अमेरिका को राष्ट्रपति के रूप में किसी बेकार इन्सान की जरूरत नहीं है. वह हैरिस द्वारा सीएनएन को दिए साक्षात्कार पर टिप्पणी कर रहे थे. बता दें कि डोनालड ट्रंप ने इस माह की शुरुआत में भी कहा था कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी पर निजी हमले करने के हकदार हैं. क्योंकि, उनके मन में डेमोक्रेट उम्मीदवार के लिए बहुत सम्मान नहीं है. कमला हैरिस ने अपने इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनकी जाति पर सवाल उठाने वाली टिप्पणियों पर यही कहा, वही पुरानी, थकी हुई किताब. कृपया अगला सवाल करें… उनका इशारा कुछ और पूछने की तरफ था.
अमेरिका को फिर किफायती बनाने का वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने पेसिल्वेनिया रैली में कहा, हम मुद्रास्फीति को हराएंगे और अमेरिका को फिर से किफायती बनाएंगे. हम मिलकर अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने, अंतहीन विदेशी युद्धों को समाप्त करने और अमेरिका के कामकाजी लोगों की रक्षा करने के लिए लड़ रहे हैं. हम सरकारी भ्रष्टाचार को हराने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करने और अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने के लिए काम करेंगे.