US Election 2024: अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्योता भेजा है. उन्होंने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर के लिए व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि बाइडेन और ट्रंप की इस बैठक के बाद ही औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
दशको पुरानी है परंपरा
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने बताया कि निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार की सुबह 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे. दरअसल, निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच शपथ ग्रहण से पहले यह बैठक औपचारिक होती है, जो कि दशकों पुरानी परंपरा है. इस बैठक के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में संपूर्ण जानकारी देते है. इसके साथ ही इस बैठक में प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है.
व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे ट्रंप
जो बाइडेन के साथ ओवल ऑफिस में बैठक करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस का दौरा भी करेंगे. व्हाइट हाउस का दौरा भी दशकों पुरानी परंपराओं का ही एक हिस्सा है. बता दें कि अमेरिका में यह दूसरी बार होगा जब कोई राष्ट्रपति चार साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है. कहा जाता है कि संबंधित परंपरागत बैठक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक होती है, जो 2020 में नहीं हो पाई थी. क्योंकि उस वक्त के राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया था और न ही जो. बाइडेन के राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.
इसे भी पढें:-रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मॉस्को के हथियार कारखाने को किया तबाह