US Election 2024: ‘बाइडन से भी खराब राष्ट्रपति उम्मीदवार’, डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर क्यों कहीं ऐसी बात?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों प्रमुख दल एक दूसरे को घेरने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस जो बाइडन से भी बेकार प्रत्याशी हैं. जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि कमला एक प्रेरित करने वाली नेता बनी रहेंगी.

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस बाइडन के मुकाबले अधिक कट्टर वामपंथी हैं. वो सीमा पार से आई हैं, मगर यह दिखाने का प्रयास करती हैं कि ऐसा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि कमला सीमा को खोलने की बात करती हैं, जिससे कभी भी कोई आ सके. लेकिन उनके इस मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

गोलमोल जवाब दे रहें ट्रंप

राष्‍ट्रपति जो बाइडन की तरह ही कमला हैरिस से भी बहस की बात पर ट्रंप ने कहा कि वह ऐसा चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि लोग जानते हैं कि वह कौन हैं और मैं कौन हूं. ऐसे में डेमोक्रेट का कहना है कि वो बहस को लेकर गोलमोल जवाब दे रहे हैं.

कमला से जुड़े लाखों नए समर्थक

आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक प्रत्याशी की दावेदारी से जो बाइडन के हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ 3,60,000 नए समर्थक जुड़ गए हैं. ऐसे में कमला हैरिस के चुनाव अभियान का कहना है कि लोगों का समर्थन यह साबित करता है कि ट्रंप के विरुद्ध डेमोक्रेटिक पार्टी का जमीनी समर्थन लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि हैरिस को अगले महीने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में औपचारिक रूप से प्रत्याशी चुना जाएगा.

इसे भी पढें:-PM Pham Min: भारत पहुंचे वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

More Articles Like This

Exit mobile version