अमेरिका में शुरू हुई नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, डोनाल्ड ट्रंप ने गठित की विशेष कमेटी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिका में मंगलवार को हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है. उन्‍होंनें 20 जनवरी 2025 को अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने और अन्य आयोजनों के लिए एक समिति का गठन किया है, जो ट्रंप के भव्य समारोह के लिए आवश्यक सभी जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर सुझाव देगी. साथ ही इसका पूरा खाका प्रस्तुत करेगी.

बता दें कि देश में हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने भारी जीत हासिल कर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. अबतक उन्होंने 312 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिया है. जबकि राष्ट्रपति बनने के लिए केवल 270 इलेक्टोरल मतों की ही आवश्‍यकता होती है. ऐसे में अब वो निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्थान लेंगे. वहीं, ‘ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी’ शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी. जबकि इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ तथा सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे.

अमेरिका की जनता को ट्रंप ने दिया जीत का श्रेय

वहीं, राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ट्रंप ने कहा कि चुनाव की रात हमने इतिहास रच दिया. मुझे अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने का असाधारण सम्मान प्राप्त हुआ है, जिसका श्रेय देश भर के उन लाखों मेहनती अमेरिकियों को जाता है जिन्होंने हमारे ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे का समर्थन किया. यह समिति इस शानदार जीत का जश्न समारोह आयोजित करेगी. उन्‍होंने कहा कि यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा. ऐसे में हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे.

इसे भी पढें:-COP29 सम्मेलन में जलवायु वित्त, जवाबदेही पर होगा भारत का फोकस, बैठक में नहीं शामिल होंगे PM Modi

 

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This