कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों को Donald Trump ने बताया आपदा, कहा- ‘चुनाव जीतने के बाद शुरू करुंगा चमत्कार’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election: अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में अब महज चार दिनों का समय ही बचा हुआ है. इस बीच, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों को आपदा बताते हुए कहा, चुनाव जीतने के बाद वह बिल्कुल नया आर्थिक चमत्कार शुरू करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने डेट्रॉइट में एक रैली के दौरान आरोप लगाया, कमला हैरिस की ‘राष्ट्र-विनाशकारी नीतियों के तहत, अमेरिकी कर्मचारी पूरी तरह से डूब रहे हैं.

कट्टरपंथी वामपंथी मार्क्सवादी हैं कमला- डोनाल्‍ड ट्रंप

 डोनाल्‍ड ट्रंप ने आगे कहा, कमला एक कट्टरपंथी वामपंथी मार्क्सवादी हैं, जिन्हें पागल बर्नी सैंडर्स और खुद पोकाहोंटस से भी बदतर माना जाता है. उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. वे पुलिस को निधि देने के आंदोलन की मूल निर्माता थीं. जो कोई भी एक हफ्ते के लिए भी पुलिस को निधि देना चाहता है, वह संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, कमला ने आईसीई को खत्म करने की कसम खाई. उन्होंने आपकी बंदूकें जब्त करने का वादा किया, उन्होंने हिरासत में अवैध विदेशियों के लिए मुफ्त सेक्स परिवर्तन की भी मांग की. यह सब करदाताओं के खर्च पर. लेकिन, शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में काम करने के बारे में झूठ बोला् उन्होंने कभी काम नहीं किया.

कमला को हटाएंगे और अमेरिका को बचाएंगे- ट्रंप

उन्होंने कहा, इस नवंबर में आपके वोट से, हम कमला को हटाएंगे और अमेरिका को बचाएंगे. हम आपके करों में कटौती करेंगे, महंगाई को खत्म करेंगे, बढ़ी कीमतों में कटौती करेंगे, आपके वेतन बढ़ाएंगे और हजारों-हजारों कारखानों को वापस अमेरिका और डेट्रॉइट, मिशिगन में वापस लाएंगे. रैली के दौरान ट्रंप ने वादा किया, मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू नहीं होता. मैं पश्चिम एशिया में अराजकता को रोकूंगा. 7 अक्टूबर को ऐसा कभी नहीं होता और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version