US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी काफी तेज हो गई है. बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की तुलना ‘कचरे’ से की थी. अब डोनाल्ड ट्रंप ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए अपने ही अंदाज में बाइडेन को करारा जवाब दिया है. इस दौरान ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ के नारे को भी दोहराया.
BREAKING: Donald Trump gets picked up in Green Bay, Wisconsin by a garbage truck, just one day after Joe Biden called Trump supporters "garbage." pic.twitter.com/jqjiX6a43V
— Collin Rugg (@CollinRugg) October 30, 2024
ट्रंप ने दिया करारा जवाब
दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रैली के लिए कचरे का ट्रक ड्राइव करके विस्कॉन्सिन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चमकीली कंस्ट्रक्शन जैकेट पहन रखी थी और ट्रक पर सवार होकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला हैरिस और जो बाइडेन के सम्मान में है.
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि “जो बाइडेन का बयान वास्तव में अपमानजनक है. उनके का ये चुनावी स्टंट सफल होता नजर आ रहा है. उनके कूड़े के ट्रक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क ने उनके इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “प्रतिभाशाली स्तर की ट्रोलिंग!!.
जानें क्या बोले थे जो बाइडेन
एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं. उन्होंने कहा था कि अभी कुछ दिन पहले ही उनकी रैली में एक वक्ता ने प्यूर्टो रिको को ‘‘कूड़े का तैरता हुआ द्वीप’’ कहा था. खैर, मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं. मैं उस प्यूर्टो रिको वासी को नहीं जानता. जिस प्यूर्टो रिको को मैं जानता हूं वह मेरे गृह राज्य डेलावेयर में है और वहां के लोग अच्छे, सभ्य, सम्माननीय हैं.
ये भी पढ़ें :- गुजरात के केवड़िया से PM मोदी ने आतंकियों को दी चेतावनी, कहा- “आतंक के आकाओं को छोड़ना होगा देश”