US Election : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दरअसल, बीते कुछ साल में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का कई विवादों से नाता रहा है. इसके साथ ही वो यौन संबंध से जुड़े आरोपों से भी घिरे हुए हैं.
दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति पर अमेरिकी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टॉर्मी ने दावा किया कि यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें पैसे दिए थे. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए डेनियल को 1.30 लाख डॉलर देने का आरोप है.
स्टॉर्मी डेनियल्स को मिल रही धमकी
हालांकि, ट्रंप और उनके समर्थक स्टॉर्मी के इस आरोपों को बेबुनियाद बताते हैं. ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाने के कारण स्टॉर्मी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि ट्रंप के राज खोलने के बाद उनके खिलाफ गोल्ड डिगर, फ्रॉड और कई भद्दी बातें कही जा रही है. इसके साथ ही अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी है.
US Election: यदि ट्रंप राष्ट्रपति बन जाएंगे तो…
ब्रिटिश रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉर्मी ने दावा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों से धमकियां मिल रही है. हालाकि उन्हें दावा किया कि ये धमकियां किसी बोट अकाउंट से नहीं बल्कि ओरिजिनल अकाउंट से मिल रही है. उन्होंने बताया कि एक यूजर ने लिखा है कि ‘मैं तुम्हारा गला काटने के लिए तुम्हारे घर आऊं.’ स्टॉर्मी ने आगे कहा कि मुझे डर है कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति बन जाएंगे तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ जाएगी.
5 नवंबर को होना है चुनाव
आपको बता दें कि अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है. चुनाव से पहले ही जो बाइडन और डॉनाल्ड ट्रंप के बीच दो डिबेट भी होने वाले हैं. जिसमें पहली बहस 27 जून को सीएनएन और दूसरी बहस 10 सितंबर को एबीसी न्यूज की ओर से आयोजित की गई है.
इसे भी पढ़े:-पापुआ न्यू गिनी की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, 8.3 करोड़ की सहायता का किया ऐलान