US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीरदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है.
दरअसल उनकी ही पार्टी से जुड़े 200 से अधिक कर्मचारियों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन की घोषणा कर दी है. इसके लिए कर्मचारियों ने एक खुली चिट्ठी जारी की है. उन्होंने कहा है कि यदि डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनते हैं तो देश में काफी अस्थिर स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
238 लोगों ने दिया हैरिस को समर्थन
एक पत्र में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डबल्यू बुश, पूर्व सीनेटर जॉन मैकेने तथा उनके लिए काम करने वाले 238 कर्मचारियों के साथ ही उदारवादी रिपब्लिकन और रूढ़िवादी इंडिपेंडेंस लोगों ने कमला हैरिस और उनके साथी मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ का समर्थन करने का आह्वान किया है.
उन्होंने कहा है कि इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि कमला हैरिस और गवर्नर वाल्ज से हमारी कई वैचारिक और सहमतियां हैं. हालांकि हमें जो दो विकल्प दिए गए हैं, उसमें से एक हमें पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इसलिए हम कमला हैरिस का समर्थन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्रंप के अराजक नेतृत्व के एक और चार साल अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा और हमारे पवित्र संस्थाओं को कमजोर करेगा.
ट्रंप के प्रवक्ता ने कहा…
वहीं, एक चुनावी अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने इस पत्र को हास्यास्पद बताया. प्रवक्ता ने कहा कि कोई नहीं जानता कि यह लोग कौन हैं. ट्रंप के प्रवक्ता ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सफलतापूर्वक वापस लौटेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाने का प्रयत्न करेंगे. जो लोग डोनाल्ड ट्रंप को जीते हुए नहीं देखना चाहते, उनकी करारी हार होगी.
ये भी पढ़ें :- US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नए सिरे से अभियोग दायर, चुनाव से पहले मुश्किल में रिपब्लिकन उम्मीदवार