US Election:राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कमला हैरिस ने कैंसल की अपनी स्पीच, समर्थकों को भेजा ये संदेश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग समाप्‍त हो चुकी है और अब चुनाव के परिणाम भी सामने आने लगे है. अब तक सामने आए परिणामों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत की ओर बढ़ बनाएं हुए है. वहीं, अमेरिकी मीडिया ने तो से दावा भी कर दिया है कि अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ही बनेंगे. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. क्‍योंकि अभी फाइनल रिजल्‍ट आने में कुछ समय लग सकता है.

निराश होकर वापस लौटें हैरिस के समर्थक

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव आने से पहले ही उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन को रद्द कर दिया है. दरअसल, हावर्ड यूनिवर्सिटी में ही कमला ने ग्रेजुएशन किया था और चुनाव के बाद वो यहां स्पीच देने वाली थी. वहीं, उनके इस स्‍पीच को सुनने के लिए यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे थे, लेकिन उन्‍होंने इस संबोधन को कैंसिल कर दिया है. जिससे उनके समर्थको को वहां से निराश होकर जाना पड़ा. यूनिवर्सिटी से बड़ी संख्या में कमला हैरिस के समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है.

उपराष्ट्रपति का संबोधन नहीं सुन सकेंगे समर्थक

दरअसल, हावर्ड यूनिवर्सिटी में उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की जगह उनके अभियान के सह-अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड स्टेज पर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं. उन्‍होंने कहा कि अभी कई राज्‍य ऐसे है जहां अभी तक परिणाम सामने नहीं आए हैं. ऐसे में आज आप उपराष्ट्रपति का संबोधन नहीं सुन सकेंगे, क्‍योंकि वो यहां आज नहीं, बल्कि कल आएंगी और अपने समर्थकों व राष्ट्र को संबोधित करेंगी.

इसे भी पढें:- अमेरिकी मीडिया ने किया रिपब्लिकन पार्टी के जीत का दावा, मार्क क्यूबन-मस्क ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई

Latest News

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने पत्नी संग बंगलूरू के मठ में की पूजा

Rishi Sunak: इन दिनों ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत की निजी यात्रा पर हैं. ऋषि सुनक ने...

More Articles Like This