US Election Result: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है. ट्रंप की जीत के बाद अब बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है. भारतीय प्रधानमंत्री से लेकर इजरायल के पीएम तक सभी डोनाल्ड ट्रंप को उनके ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की इस जीत पर उनके लिए एक खास बधाई संदेश लिखा है. उन्होंने ट्रंप की जीत को इतिहास की ‘सबसे बड़ी वापसी’ करार देते हुए उम्मीद जताई कि इससे अमेरिका और इजरायल के संबंधों का नया अध्याय लिखा जाएगा.
‘यह एक बड़ी जीत है!‘
बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत इजरायल और अमेरिका के बीच महान रिश्ते के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करेगी. यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।”
काफी अच्छे दोस्त है ट्रंप-नेतन्याहू
बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली बेंजामिन नेतन्याहू काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. ऐसे में ही जब डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने कई मौकों पर इजरायल का खुलकर साथ दिया था. इतना ही नहीं, ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान जेरूसलम को इजरायल की राजधानी भी घोषित किया था.
इसे भी पढें:-US Election:राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कमला हैरिस ने कैंसल की अपनी स्पीच, समर्थकों को भेजा ये संदेश