US: एरिजोना में जीत के साथ बैटलग्राउंड स्टेट पर ट्रंप का कब्जा, जो बाइडेन से छीनी ये सीटें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election 2024: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले डोनाल्‍ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना में भी विजयी का परचम लहराया. जानकारी दें कि अमेरिका के 50 राज्यों में से 7 राज्य ऐसे हैं, जिनको बैटलग्राउंड कहते हैं. ट्रंप ने इन सभी स्विंग स्‍टेट में जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया. इसके बाद से ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी की अमेरिका में स्थिति मजबूत हो गई है, क्योंकि माना जाता है कि इन्ही बैटलग्राउंड स्‍टेट से होकर व्हाइट हाउस का रास्ता जाता है.

जो बाइडेन से छीने कई राज्‍य  

सभी बैटलग्राउंड में डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार कमला हैरिस को हराने के साथ ही जो बाइडेन से कई राज्‍य छीन लिए हैं. बता दें कि अब तक अमेरिका में कुछ राज्य ऐसे रहे हैं जहां से हमेशा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ही जीतता आया है, तो कुछ ऐसे जहां रिपब्लिकन का कब्जा रहा है. हालांकि बैटलग्राउंड स्‍टेट पर कभी भी किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा. जिस तरफ ये राज्य चले जाते हैं, वही राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठता है. इन राज्यों में सबसे अहम एरिजोना स्‍टेट माना जाता है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने एरिजोना के साथ ही कमला हैरिस को सभी 7 बैटलग्राउंड स्टेट में चित कर दिया है.

सभी बैटलग्राउंड में ट्रंप की जीत

इस चुनाव में सात प्रमुख बैटलग्राउंड एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया थे, जिसे ट्रंप ने अपने नाम किए हैं. एरिजोना में जीत के साथ ट्रंप के इलेक्टोरल कॉलेज की संख्या 312 हो गई, जबकि डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार कमला हैरिस के 226 पर हैं. एरिजोना में 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. खबरों के अनुसार, बाइडेन के कार्यकाल में एरिज़ोना के मतदाता रिकॉर्ड संख्या में आप्रवासियों के आगमन से प्रभावित हुए थे.

कांग्रेस में ट्रंप की पार्टी मजबूत

ट्रंप की जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी कांग्रेस के दोनों हाउस में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. रिपब्लिकन पार्टी के पास सीनेट में 52 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेट्स को 47 सीटें मिली हैं. साथ ही हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भी रिपब्लिकन ने 216 सीटों पर कब्‍जा कर लिया है, वहीं कमला हैरिस को 209 सीटें हासिल हुई हैं. सदन में बहुमत के लिए 218 सीटों की आवश्‍यकता है और रिपब्लिकन पार्टी को उम्मीद है कि वे बची सीटों को भी जल्द पूरा कर लेंगे.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेशः सेना ने अवामी लीग के 100 से अधिक कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version