US Election; Trump Family Tree: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल सीटें मिली हैं. जबकि कमला हैरिस को 226 मिली हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत यानी 270 इलेक्टोरल सीटें जीतना जरूरी है. ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे. डोनाल्ड ट्रंप अपने राजनीतिक करियर के साथ ही अपने निजी जीवन को लेकर भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में कौन-कौन हैं.
डोनाल्ट ट्रंप का परिवार
78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप के चार भाई-बहन थे. उनकी मां का नाम मेरी और पिता का नाम फेडरिक ट्रंप था. उनकी मां स्कॉटलैंड और पिता न्यूयॉर्क में जन्म लिए थे. मेरी और फेडरिक के 5 बच्चे हुए. इनमें एक डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो चौथे नंबर के हैं. ट्रंप के दो भाई और दो बहन हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है. ट्रंप की बहनों का नाम मेरियेन और एलिजाबेथ हैं. उनके भाईयों के नाम फ्रेड जूनियर और रॉबर्ट हैं. ट्रंप के भाई-बहनों ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में नाम रोशन किया है.
ट्रंप की बीवियां और बच्चे
डोनाल्ड ट्रंप ने 1949 में पहली शादी मॉडल इवाना से रचाई थी. इवाना से उनके तीन बच्चे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक हुए. इवाना और ट्रंप का 1992 में तलाक हो गया. इवाना से तलाक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 1963 में अमेरिकी एक्ट्रेस मार्ला मेपल्स से दूसरी शादी की. डोनाल्ड और 55 साल की मार्ला की 23 साल की बेटी टिफनी है. साल 1999 में डोनाल्ड और मार्ला का भी तलाक हो गया. डोनाल्ड ने 2005 में मेलानिया से शादी की, जो फिलहाल उनकी पत्नी हैं. स्लोवेनिया में जन्मी 49 साल मेलानिया एक पूर्व मॉडल हैं. डोनाल्ड और मेलानिया का एक 13 साल का बेटा बैरन है.
विरासत में मिली बड़ी संपत्ति
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे न्यूयॉर्क के अरबपति ट्रंप को बड़ी संपत्ति अपने व्यवसायी पिता से विरासत में मिली है. साल 1968 में व्हार्टन स्कूल से इकॉनमिक्स में स्नातक की डिग्री लेने के बाद वो अपने पिता के रियल एस्टेट के बिजनेस में शामिल हो गए थे. ट्रंप ने पिता के साथ मिलकर अपने नाम को एक ब्रांड के तौर पर बनाया. 2000 में ट्रंप को मशहूर करने में ‘द अप्रेंटिस’ नाम के टीवी शो ने अहम भूमिका निभाई थी.
इस साल चुनाव में की एंट्री
डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 में रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था. साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत का परचम लहराया था. वहीं 2020 में उनको हार मिली तो 2024 में एक बार फिर से उन्होंने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें :- US Election Result: डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो भारत के साथ रिश्तों पर क्या पड़ेगा असर? जानें