US Elections 2024: रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर हुई चूक, जबरदस्ती मीडिया के बीच घुसा शख्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections 2024: अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति व रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हो गई. पिछले महीने पेंसिलवेनिया के एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप पर फायरिंग की गई. वहीं अब फिर से पेंसिलवेनिया के जॉनटाउन में डोनाल्‍ड ट्रंप की रैली के दौरान एक शख्स मीडिया एरिया में घुस गया और हंगामा करने लगा. पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप मीडिया से अपने खिलाफ पक्षपाती रवैया के बारे में वार्ता कर रहे थे, इस बीच एक व्‍यक्ति साइकिल पर सवार होकर उस एरिया में घुस गया और रैली मंच पर चढ़ने लगा.

 ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक

रैली में उपस्थित लोगों ने उस व्‍यक्ति की हरकतों को देखकर उसे घसीट कर नीचे उतारा. फिर पुलिस ने उसको पड़कर उसकी खूब पिटाई की और उसे रैली क्षेत्र से बाहर ले गए. बता दें की ट्रंप की रैली में कड़ी छानबीन के बाद ही किसी शख्स को अंदर जाने की परमिशन है. ऐसे में किसी शख्स का अंदर घुस जाना ट्रंप की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय है. पुलिस ने मौके से एक और शख्स को अरेस्‍ट किया है, बताया जा रहा है कि दोनों लोगों में संबंध हैं.

पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा पर सवाल

इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है. इस चुनाव में पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों एक दूसरे पर लगातार हमलावार हैं. दोनों ही जोर–शोर से चुनावी रैलियां में जुटे हैं. पिछले महीने डोनाल्‍ड ट्रंप की चुनावी रैली में उन पर गोलियों से हमला हुआ और ट्रंप घायल हो गए. हालांकि हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने मौके पर ही ढेर कर दिया, लेकिन गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. फिर से पेंसिलवेनिया में एक व्‍यक्ति की हरकतों को देखकर ट्रंप की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- कई कारणों से होता है Back Pain, आप भी इन आदतों में करें सुधार

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version