US Elections 2024: राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के खिलाफ हुए ओबामा, कह दी ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections 2024: अमेरिका में हाल ही में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की दावेदारी पर लगातार सवाल बढ़ते ही जा रहे है. ऐसे में ही अब बाइडेन के खास व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनकी दावेदारी पर सवाल खड़ा किया है. एक रिपेार्ट के मुताबिक, ओबामा ने अपने सहयोगियों से कहा है कि राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के लिए जो बाइडेन के स्वंय पुनर्विचार करने की आवश्‍यकता है.

वाशिंगटन पोस्ट ने ओबामा से जुड़े लोगों के हवाले से कहा कि ओबामा का मानना ​​है कि पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की जीत का रास्ता कम हो गया है. 81 वर्षीय बाइडेन को ‘अपनी उम्मीदवारी की व्यवहार्यता पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है’. हालांकि इस रिपोर्ट से यह स्‍पष्‍ट होता है कि फिलहाल ओबामा की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

बहस में कमजोर पड़ गए थे बाइडेन

आपको बता दें कि ओबामा साल 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं, उस वक्‍त डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडेन उपराष्ट्रपति थे और इनका पार्टी में काफी प्रभाव था. वहीं, इस रिपोर्ट के बाद जानकारों का कहना है कि ओबामा अब तक के सबसे बड़े डेमोक्रेटिक नेता हैं, जो पार्टी में बढ़ते उस स्वर में शामिल हो गए हैं, जो लोग बाइडेन की दावेदारी के खिलाफ हैं. दरअसल, पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद से ही डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन को चुनाव से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

बाइडेन नहीं हट रहे पीछे

दरअसल इस वक्‍त जो बाइडेन कोविड से संक्रमित, जिसके वजह से वह अपने समुद्र तट वाले घर में अलग-थलग रह रहे हैं. वहीं, बाइडेन ने अपनी उम्र और फिटनेस के बारे में उठ रहे सभी सवालों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि वह व्हाइट हाउस की दौड़ में बने रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः-इटली में प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाना पत्रकार को पड़ा भारी, कोर्ट ने लगाया 5000 यूरो का जुर्माना

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This