US Elections 2024: ट्रंप या कमला हैरिस कौन मारेगा बाजी? चुनाव से ठीक पहले आए सर्वे ने चौंकाया

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections 2024: कुछ ही दिनों में अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव में जीत के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी बीच एक ताजा सर्वे रिपोर्ट सामने आया है, जिससे चुनाव के सभी समीकरण बदलते दिख रहे हैं. सर्वे रिपोर्ट के नतीजों से मालूम होता है कि अंतिम चरण में प्री पोल्स में कमला हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप के तुलना में मामूली बढ़त है.

मंगलवार को प्रकाशित रॉयटर्स/इप्सोस पोलस के मुताबिक, कमला हैरिस के पास डोनाल्ड ट्रंप के तुलना में एक प्रतिशत की बढ़त है. जिससे दोनों कैंडिडेट्स के बीच की टक्कर का पता चलता है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए सर्वे में कमला हैरिस को 44 फीसदी मतदाताओं का साथ मिला. वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 43 फीसदी लोगों का साथ मिला है.

हैरिस की बढ़त में लगातार आई कमी

जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव के रेस में आने के बाद वोटरों के साथ रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वे में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप से आगे रहीं. लेकिन सितंबर के लास्‍ट तक उनकी बढ़त में लगातार कमी देखी गई.

इन मुद्दों पर ट्रंप की बढ़त

सर्वे में जब मतदाताओं से पूछा गया कि देश में बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और नौकरियां देने का मामले में दोनों कैंडिडेट्स के नजरिए के बारे में बताएं तो इसमें 47 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को सपोर्ट किया. वहीं कमला हैरिस को मात्र 37 प्रतिशत लोगों ने सपोर्ट दिया. इसके अलावा पूरे अभियान के दौरान अर्थव्यवस्था के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़त बनाई. वहीं, हाल के सर्वे में 26 फीसदी वोटरों ने नौकरी और अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ी समस्या बताई और 24 फीसदी मतदाताओं ने राजनीतिक अतिवाद और 18 फीसदी ने अप्रवासन को सबसे बड़ी समस्या बताया है.

अप्रवासन के मुद्दे पर ट्रंप को सबसे बड़ी बढ़त

अमेरिका में अप्रवासन के मुद्दे पर सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे बड़ी बढ़त प्राप्त की है. सर्वे में करीब 48 फीसदी वोटरों ने अप्रवासन के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए को सबसे अच्छा बताया. वहीं, कमला हैरिस को इस मुद्दे पर मात्र 33 प्रतिशत वोटरों का समर्थन मिला.

ये भी पढ़ें :- US Election: राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के समर्थकों को बताया ‘कचरा’ तो भड़की रिपब्लिकन पार्टी, कहा…

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This