US Elections: अमेरिका में जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे चुनावी प्रचान अभियान भी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच एक खबर सामने आई है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्थिक संकटों का सामना कर रहे है. ऐसे में धन जुटानें में लगे हुए है.
अपने वित्तीय समस्या को सुधारने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थकों को कई प्रकार के सामान बेचने का फैसला किया है, जिसमें चांदी के सिक्के, हाई-टॉप स्नीकर्स, बाइबिल समेत और भी बहुत कुछ शामिल है.
जानिए किसकी कीमत कितनी?
चांदी के सिक्के:- बता दें कि प्रत्येक चांदी के सिक्के की कीमत 100 डॉलर है, इन सिक्कों पर ट्रम्प की प्रोफाइल और व्हाइट हाउस की तस्वीर बनी हुई है.
एनएफटी ट्रेडिंग कार्ड:- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की डिजिटल वस्तुओं की चौथी सीरिज, प्रत्येक 99 डॉलर में बिक रही है.
हाई-टॉप स्नीकर्स:– वहीं हाई-टॉप स्नीकर्स को इसी साल के फरवरी में लॉन्च किया गया, जिसकी कीमतें 99 डॉलर से 399 डॉलर प्रति जोड़ी तक थीं.
बाइबिल: इसे 60 डॉलर की कीमत पर, इनका समर्थन ट्रम्प ने गायक ली ग्रीनवुड के साथ साझेदारी में किया था.
स्नीकर्स से मिला कितना पैसा?
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापारिक क्षेत्र में प्रवेश से पहले ही उन्हें वित्तीय सफलता मिल चुकी है. उनकी 60 डॉलर की बाइबिल की बिक्री कथित तौर पर लगभग 300,000 डॉलर थी. वहीं, सीमित एडिशिन के स्नीकर्स के बिक्री में 399,000 डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ.
हालांकि, उनके इंडस्ट्रलियस्ट में सबसे आकर्षक NFT रहा है, जिससे पूर्व राष्ट्रपति को लाइसेंस शुल्क में लगभग 7.2 मिलियन डॉलर मिले. बता दें कि ट्रम्प अभियान शाखा को जुलाई के महीने में अरबपति एलन मस्क से छह अंकों का दान 289,100 डॉलर भी मिला.
यह भी पढ़ें:–
आप भी करते है पैक्ड फूड का सेवन, हो जाएं सावधान, इन जानलेवा बीमारियों का हो सकता है खतरा
US Shooting: अमेरिका के अलबामा में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल