US Elections; Trump tweet on Muslims: अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिव उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों ही पार्टियां चुनावी प्रचार में लगी हुई हैं. इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे विवाद छिड़ गया हैं. इस पोस्ट को लेकर उनके आलोचकों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार करीब देखकर नफरत भरे कैंपेन करने में जुटे हैं.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 1, 2024
अमेरिकी झंडा जलाते मुसलमान
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सिर पर टोपी पहने मुस्लिम आइडेंटिटी के लोग अमेरिकी झंडे जलाते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘अपने नए पड़ोसियों से मिलिए… अगर कमला ने चुनाव जीता तो आपके आसपास यही होगा.’ डोनाल्ड ट्रंप की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग इस पोस्ट को भड़काऊ बताते हुए कड़ी निंदा कर रहे हैं.
एक-दूसरे पर निशाना साध रहे दोनों कैंडिडेट
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसे में अमेरिका में इस समय चुनाव प्रचार जोर-शोर से हो रहा है और दोनों ही कैंडिडेट एक-दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे. इस बीच इस तरह की बयानबाजी भी हो रही है, जिससे विवाद भी मच रहा है. हाल ही में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर टिप्पणी की थी, जिससे बवाल मचा था.
अब डोनाल्ड ट्रंप ने मुसलमानों को टारगेट करते हुए पोस्ट कर नए विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी इस पोस्ट पर हजारों की तादाद में सोशल मीडिा यूजर्स ने कमेंट किया है. बड़ी संख्या में यूजर्स ने कहा है कि इस तरह की भड़काऊ पोस्ट शेयर करना पूर्व में राष्ट्रपति रहे और एक बार फिर इस पद के लिए लड़ रहे व्यक्ति के कद के हिसाब से नहीं है. उनको इस तरह का पोस्ट नहीं करना चाहिए.
डेमोक्रेट के समर्थक माने जाते हैं मुसलमान
दरअसल, अमेरिका में मुसलमानों और अप्रवासियों को मौटेतौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक माना जाता रहा है. इस बार भी सामने आए पोल इस तरह का संकेत करते हैं कि मुसलमान बड़े पैमाने पर कमला हैरिस को वोट देंगे. ऐसे में ट्रंप की इस कोशिश को अमेरिका के श्वेतों की बड़ी आबादी को अपनी पार्टी के पीछे लामबंद करने की कोशिश की तरह से भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- ‘उन्हें पैनिक अटैक आ रहे…’, पति का नाम जुड़ने पर भड़की थीं जया बच्चन, तो अब Kangana Ranaut ने लगाई क्लास