US Elections: अब मैं बहस नहीं करूंगा… डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी डिबेट से किया इनकार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections: अमेरिका में इस साल नवबंर में चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्‍मीदवार व पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिल रही है. बीते मंगलवार को दोनों उम्‍मीदवारों के बीच पहला प्रेसिडेंशियल डिबेट हुआ था, जिसमें कमला हैरिस डोनाल्‍ड ट्रंप पर भारी पड़ गई थी. वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने आगे किसी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

अब प्रेसिडेंशियल डिबेट की जरूरत नहीं

रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी प्रेसिडेंशिल डिबेट में शामिल नहीं होने का ऐलान अपने ट्रुथ सोशल पर किया है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उनको ये पता चल गया है कि फिलाडेल्फिया में हुई डिबेट में उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ स्‍पष्‍ट रूप से जीत हासिल की है. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ किसी भी प्रेसिडेंशियल डिबेट की जरूरत नहीं है.  एक ओर ट्रंप अपनी जीत बताते हुए आगे डिबेट ना करने की बात कह रहे हैं , वहीं पोल के अनुसार, जिन लोगों ने बहस पर नजर रखी, उनमें से 53 फीसदी ने कमला हैरिस को विजेता माना और 24 प्रतिशत ने ट्रंप को बेहतर बताया है. 52 प्रतिशत लोगों ने कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप डिबेट में अस्थिर लग रहे थे. वहीं कमला हैरिस को 21 प्रतिशत लोगों ने बहस में अस्थिर महसूस किया.

कमला बहस हार चुकीं- ट्रंप का दावा

ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ पहले बहस के बाद सोशल मीडिया मंच ट्रूथ सोशल पर लिखा कि अब तीसरी बहस नहीं होगी. जब कोई मुक्केबाज लड़ाई हार जाता है तो वही एक और प्रतियोगिता की चुनौती देता है, यही हाल है डेमोक्रेट की. उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये आज तक की मेरी सबसे अच्छी डिबेट में से एक है. मुख्‍य रूप से इस डिबेट के दौरान मैं तीन लोगों के खिलाफ अकेले बहस कर रहा था.  वहीं रिपब्लिकन पार्टी के अहम सीनेटर जॉन थून सहित पार्टी के कई नेताओं ने डोनाल्‍ड ट्रंप से हैरिस के साथ एक और बहस का आग्रह किया है.

कमला और ट्रंप के बीच हुई ती‍खी बहस

प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप और कमला के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बता दें कि ट्रंप ने ये ऐलान ऐसे समय किया है जब पहली डिबेट के बाद सामने आए पोल में डेमोक्रेट उम्मीदवार हैरिस को जीता हुआ बताया गया है. दोनों उम्‍मीदवार के बीच पहली बहस के बाद हुए रॉयटर्स/इप्सोस पोल में कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में रिपब्लिकन ट्रंप से 42 के मुकाबले 47 प्रतिशत से आगे बताया गया है. मंगलवार शाम को कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप की बहस के बाद यह पहला सर्वेक्षण है. इस सर्वेक्षण में 1,405 रजिस्टर्ड वोटर्स सहित 1,690 अमेरिकियों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें :- एलन मस्क ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार को बताया फासीवादी, जानिए क्या है मामला?

 

 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This