US: राष्ट्रपति बना तो सरकार की शक्ति… डोनाल्ड ट्रंप ने इन लोगों को दी खुली धमकी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होना है. जैसे-जैसे राष्‍ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव की लड़ाई रोमांचक होती जा रही है. पूर्व राष्‍ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. वहीं अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने खुले तौर पर कई लोगों को धमकी दे डाली है. शनिवार को डोनाल्‍ड ट्रंप ने राजनीतिक दाताओं, वकीलों और कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों को धमकी दी कि यदि वह राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं और यदि कोई मतदान के संबंध में धोखाधड़ी या बेईमान व्यवहार में शामिल पाया जाता है, तो उस पर मुकदमा चलाया जाएगा.

ट्रंप ने दी धमकी  

बता दें कि कुछ राज्यों में आने वाले सप्‍ताहों में प्रारंभिक मतदान शुरू होंगे. रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया एक्‍स पर एक बयान पोस्ट किया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर जनवरी में वे दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने तो वे सरकार की शक्ति का प्रयोग ऐसे लोगों के खिलाफ करेंगे. एक्‍स पर पोस्‍ट में डोनाल्‍ड ट्रंप ने लिखा है कि ”मैं, कई वकीलों और कानूनी विद्वानों के साथ, 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की पवित्रता को बहुत करीब से देख रहा हूं क्योंकि मैं, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स द्वारा की गई बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को सबसे बेहतर जानता हूं.”

डोनाल्‍ड ट्रंप की चेतावनी

अपने पोस्‍ट में ट्रंप ने आगे कहा कि “यह हमारे राष्ट्र के लिए एक अपमान था! इसलिए, 2024 का चुनाव, जहां अभी वोट डाले जाने शुरू हुए हैं, पेशेवर जांच के अधीन होगा और जब मैं जीतूंगा, तो जिन लोगों ने धोखा दिया है, उन लोगों पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाया जाएगा, जिसमें लंबे समय जेल की सज़ा भी शामिल होगी, ताकि न्याय की यह भ्रष्टाचार फिर से न हो.”

उन्होंने कहा कि “हम अपने राष्‍ट्र को तीसरी दुनिया के राष्ट्र में तब्दील नहीं होने दे सकते, और हम ऐसा नहीं करेंगे! कृपया सावधान रहें कि यह कानूनी जोखिम वकीलों, राजनीतिक दानदाताओं, कार्यकर्ताओं, अवैध मतदाताओं और भ्रष्ट चुनाव अधिकारियों तक फैला हुआ है. बेईमानी में शामिल लोगों की तलाश की जाएगी, उन्हें पकड़ा जाएगा और उन पर ऐसे स्तर पर मुकदमा चलाया जाएगा, जो दुर्भाग्य से हमारे राष्‍ट्र में पहले कभी नहीं देखा गया.”

डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक विशेष अभियोजक रखने की कसम खाई थी

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने बार-बार उन लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आह्वान किया है, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि उन्होंने उनके साथ गलत किया है. साल 2023 में पहली बार संघीय सरकार द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद, डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक विशेष अभियोजक रखने की कसम खाई थी, जो 2024 में राष्ट्रपति पद जीतने पर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें :- India Bangladesh Relation: PM मोदी से मिलना चाहते हैं मोहम्मद यूनुस, बोले- भारत के साथ बात जरुरी…

 

More Articles Like This

Exit mobile version