US Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी है. अमेरिकी चुनाव के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यह पहला कमेंट है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया है. ट्रंप के जीत के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उनको बधाई दी. वहीं अब गुरुवार को रूसी के राष्ट्रपति का पहला बयान सामने आया है. आइए जानते हैं राष्ट्रपति पुतिन क्या बोले.
क्या बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हो रहे थे. सम्मेलन में पुतिन से ट्रंप की जीत को लेकर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि “मैं इस अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर उनके चुनाव पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं.” पुतिन ने आगे ये भी कहा कि ट्रंप ने यूक्रेन संकट को खत्म करने में सहायता करने के लिए रूस के साथ संबंध बहाल करने की इच्छा के बारे में जो कहा है वह बात ध्यान देने लायक है. पुतिन ने ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो एक बहादुर नेता हैं.
ट्रंप ने की है युद्ध खत्म करवाने की बात
बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के चुनाव जीतने के एक दिन बाद उन्हें बधाई दी है. अमेरिकी चुनाव पर यह रूसी राष्ट्रपति का पहला सार्वजनिक टिप्पणी है. हालांकि, इससे पहले क्रेमलिन ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का स्वागत किया था कि वह 24 घंटे में यूक्रेन में तनाव को समाप्त करने के लिए बातचीत कर सकते हैं. क्रेमलिन ने इस बात पर जोर दिया कि वह ठोस नीतिगत कदमों का इंतजार करेंगे.
ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीरः सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को दिया ढेर