तीन बड़ी वारदातों से दहल उठा अमेरिका! अब वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी, 5 घायल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Firing: नया साल शुरू होते ही अमेरिका पर खतरे की घंटी मंडराने लगी है. नए साल के मौके पर लगातार हो रहे हमलों से अमेरिका दहल उठा है. पहले नाइट क्लब में भीषण गोलीबारी हुई. फिर ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक विस्फोट हुआ. उसके बाद होनोलूलू में एक ब्लास्ट हुआ. वहीं 2 जनवरी गुरुवार की रात में वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस ने हमले के उद्देश्यों के बारे में नहीं जारी की जानकारी

2 जनवरी को रात करीब 9 बजे अमेरिका के वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें 3 पुरुष और 1 महिला घायल हो गए हैं. WUSA9 की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (MPD) ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे. यह गोलीबारी नोमा-गैलाउडेट यू न्यूयॉर्क एवेन्यू मेट्रो स्टेशन से सिर्फ 500 फीट की दूरी पर स्थित हैरी थॉमस वे नॉर्थईस्ट के पास हुई. हमले के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि, अभी तक पुलिस पीड़ितों की पहचान और हमले के उद्देश्यों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.

तीन बड़ी वारदातों से दहला अमेरिका

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में ऐसी घटना घटी है. इससे पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क क्वींस स्थित अमाजुरा नाइट क्लब में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, बुधवार को न्यू ऑर्लियन्स में आइएसआइएस के एक आतंकी ने कार चढ़ाकर 15 लोगों की हत्या कर दी थी. वहीं, लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर साइबर ट्रक विस्फोट में एक की मौत और 7 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा होनोलूलू में एक ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- चार दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

Latest News

2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उभरते बाजारों में से एक होगा ‘भारत’: गोल्डमैन सैक्स

अमेरिकन मल्टीनेशनल इंवेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि भारत 2025 में अच्छा...

More Articles Like This