US News: संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से गोलीबारी की घटना सामने आई है. ओकलैंड में जूनटींथ समारोह के दौरान हमलावर ने कई लोगों को गोली मार दी है. बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार की रात टेक्सास के राउंड रॉक में भी जूनटींथ समारोह में सार्वजनिक गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. हमलावर ने भीड़ पर फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसमें दो बच्चे सहित छह लोग घायल हुए थे.
15 लोगों को लगी गोली
गोलीबारी की घटना ओकलैंड में बुधवार की रात हुई. गुरुवार को पुलिस ने बताया कि, कैलिफोर्निया के ओकलैंड में जूनटींथ समारोह में 15 लोगों को गोली मार दी गई है. बताया कि लेक मेरिट में एक कार्यक्रम के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें 5 हजार से अधिक लोग शामिल थे.
अधिकारी पर हमला करने का आरोप
पुलिस ने कहा कि रात करीब 8:15 बजे हिंसा तक तब शुरू हुआ, जब झील के उत्तरी किनारे पर मोटरबाइक और वाहनों से जुड़ा एक साइड शो हुआ. सड़क के किनारे लड़ाई शुरू हो गई और वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. इस अराजकता के दौरान एक अधिकारी पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.
ओकलैंड पुलिस प्रमुख फ्लॉयड मिशेल ने बताया कि हमले के दौरान एक अन्य शख्स घायल हो गया, जब वो साइड शो में शामिल वाहनों में से एक के हुड के पार चला गया. उसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलकर उस शख्स पर हमला बोल दिया.
अभी तक गिरफ्तारी नहीं
आकलैंड पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के संबंध में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है. घटनास्थल पर 50 से अधिक गोलियों के खोखे पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. पुलिस विभाग के रणनीतिक संचार प्रबंधक पॉल चैंबर्स ने पहले कहा था कि जैसे ही अधिकारियों ने भीड़ को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया, कई लोगों ने ओपीडी अधिकारियों पर भी हमला कर दिया था. घटनास्थल पर दो दर्जन से अधिक पुलिस वाहन और कई एम्बुलेंस समेत बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी थी. पुलिस ने कहा कि घटना की निगरानी के लिए 28 अधिकारी और चार हवलदार घटनास्थल पर थे. पुलिस ने कहा कि फायरिंग मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- UGC ने इन विश्वविद्यालयों को घोषित किया डिफॉल्टर, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी का भी नाम