डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय आधा झुका रहेगा अमेरिकी राष्‍ट्रीय ध्‍वज, आखिर क्‍या है इसकी वजह?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US flag: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान देश का झंड़ा झुका रहेगा. हालांकि आपको भी यह जानकार बेसक हैरानी होगी, लेकिन इसका ऐलान खुद अमेरिका के निवर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने किया है.

हालांकि बाइडेन के इस फैसले से ट्रंप खुद काफी हैरान और परेशान हैं कि जब देश के राष्ट्रीय ध्वज को शान से हवा में लहराना था, तब पूरे देश के ध्वज आधे झुके रहेंगे, लेकिन बाइडेन के इस फैसले का वो न तो खुलकर विरोध कर पा रहे हैं और न ही उसका स्वागत कर पा रहे हैं.

शपथ ग्रहण के दौरान क्यों झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज?

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश में आधा झुके रहने की वजह पूर्व राष्ट्रपति का निधन है. दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जिमी कार्टर का गत 29 दिसंबर को निधन हो गया, जिसके बाद निवर्तमान राष्‍ट्रपति ने देशभर में 30 दिनों तक राष्‍ट्रीय झंडे को आधा झुके रहने का आदेश दिया है, जो कि 28 जनवरी को पूरा हो रहा है. जबकि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होना है, यही वजह है कि उनके शपथ ग्रहण के दौरान देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

ट्रंप ने उठाया मुद्दा

हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शोक की स्थिति में झंडे के आधे झुके रहने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हमारे शानदार अमेरिकी ध्वज के संभावित रूप से ‘आधे झुके’ रहने के कारण विपक्षी डेमोक्रेट ‘गदगद’ हैं. वे सोचते हैं कि यह बहुत अच्छा है और वे इससे बहुत खुश हैं क्योंकि असल में वे हमारे देश से प्यार नहीं करते, वे केवल अपने बारे में सोचते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में 19 लोगों को मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’, देखिए पूरी लिस्ट

 

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This