S. Jaishankar: इन दिनों भारत के विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने चीन के साथ भारत के संबंध पर खुलकर बात की. एस. जयशंकर ने बताया, जब चीन की बात आती है, तो वे मंत्रालय में अपने सहयोगियों से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं. एक संदेश देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, दुनिया किसी को भी थाली में परोसकर कुछ नहीं देती है.
‘हमारे पड़ोसियों की भी अपनी राजनीति है…’
विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर ने आगे कहा कि आजादी के बाद से पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध बहुत मजबूत हो गए हैं. इसका एकमात्र कारण यह है कि हम बहुत क्षेत्रीय हो गए हैं. हमारे पड़ोसियों की भी अपनी राजनीति है और वहां भी उतार-चढ़ाव है. एक बड़े पड़ोसी के तौर पर हम राजनीतिक बहस का हिस्सा बन जाते हैं. जब चीन की बात आती है, तो मैं विदेश मंत्रालय में अपने सहयोगियों से कहता हूं कि प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें.
‘आपको कुछ भी परोस कर नहीं देगी दुनिया’
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया आपको कुछ भी परोस कर नहीं देगी. “सीमा में शांति बरकरार कैसे रखे, इसे लेकर चीन के साथ हमने समझौता किया था, लेकिन चीन ने 2020 में उन समझौतों का उल्लंघन किया. सीमा पर हमने सेना को तैनात किया है, जिसे लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है. जब तक सेना वहां तैनात रहेंगे, तब तक तनाव जारी रहेगा. अगर तनाव ऐसे ही जारी रहा तो इसका असर शेष संबंधों पर भी पड़ेगा. पिछले चार साल से हमारे संबंध अच्छे नहीं है.