US: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ये घोषणा ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक में की है. क्रिस्टोफर रे ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले काश पटेल को इस पद के लिए नामित करने की घोषणा की थी. वहीं क्रिस्टोफर रे के इस ऐलान पर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन है क्योंकि इससे न्याय विभाग के शस्त्रीकरण का अंत होगा. अब हम सभी अमेरिकी लोगों के लिए कानून को बहाल करेंगे. क्रिस्टोफर रे की अगुवाई में एफबीआई ने गैरकानूनी तौर पर मेरे घर पर छापेमारी की. मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस दर्ज किया गया, उन्होंने कई निर्दोष लोगों को धमकाने या उनकी जिंदगी तबाह करने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. ट्रंप ने कहा कि एफबीआई की अगुवाई करने के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव हैं.
The resignation of Christopher Wray is a great day for America as it will end the Weaponization of what has become known as the United States Department of Injustice. I just don’t know what happened to him. We will now restore the Rule of Law for all Americans. Under the…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 12, 2024
बाइडेन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की प्लान
उन्होंने कहा कि वह जनवरी 2025 में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं. क्रिस्टोफर रे ने कहा कि उनका उद्देश्य हमारे मिशन पर फोकस बनाए रखना है कि हम हर दिन मेहनत के साथ आपके लिए काम करते रहें. उन्होंने कहा कि ब्यूरो को किसी फसाद में खींचने से बचाने के लिए यही बेहतर तरीका है.
ट्रंप ने ही की थी नियुक्ति
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने ही 10 साल के लिए क्रिस्टोफर रे को नियुक्त किया था. अब रे के इस्तीफे के बाद वह एफबीआई के दूसरे ऐसे डायरेक्टर होंगे, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप बाहर का रास्ता दिखाएंगे. इससे पहले जेम्स कॉमी को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के अपने पहले कार्यकाल के दौरान बाहर कर दिया था.
ये भी पढ़ें :- भारत की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में 14.2% की शानदार वृद्धि, बढ़कर हुई 213.7 गीगावाट