हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी…युद्ध के दलालों की रानी बनकर रहेंगी कमला, तुलसी गबार्ड ने हैरिस को घेरा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. चुनाव के कुछ ही महीने पहले अपनी बढ़ती उम्र और सेहत के वजह से वर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन चुनावी रेस से बाहर हो गए है. उम्‍मीदवारी वापस लेने के बाद जो बाइडन ने राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस का नाम पेश किया है. हालांकि, डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस के नाम पर अभी मुहर नहीं लगाया है. अगले महीने होने वाले डेमोक्रेटिव पार्टी के कन्‍वेंशन में अगले दावेदार पर मुहर लगेगी. इस बीच अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद रह चुकीं पूर्व कांग्रेसवुमन तुलसी गबार्ड ने कमला हैरिस को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. तुलसी के इस दावे ने खलबली मचा दी है. दरअसल तुलसी ने उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस को हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी बताया है.

वीडियो में बताया कमला को खतरनाक

पूर्व कांग्रेसवुमन तुलसी गबार्ड ने एक वीडियों पोस्‍ट किया है. वीडियों में कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर बड़ी चिंता जताई है. तुलसी ने कहा कि यदि कमला राष्ट्रपति बनती हैं तो ये अमेरिका के लिए बहुत खतरनाक होगा. साथ ही तुलसी गबार्ड ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

गबार्ड ने कहा, ‘बाइडन बाहर, कमला अंदर. लेकिन धोखा मत खाइए: नीतियां नहीं बदलेंगी. जैसे बाइडन फैसले स्‍वयं नहीं लेते थे, वैसे ही कमला हैरिस भी नहीं ले पाएंगी.’ उन्होंने कहा कि वो डीप स्टेट का नया चेहरा और हिलेरी क्लिंटन की नौकरानी हैं, जो युद्ध के दलालों की सरदार हैं. ये लोग पूरी दुनिया को युद्ध में झोंकने और हमारी आजादी छीनने की अपनी कोशिशें करते रहेंगे.

कमला हैरिस को तुलसी ने घेरा

तुलसी गबार्ड ने कमला हैरिस को घेरते हुए कहा कि वो युद्ध और शांति जैसे अहम फैसले कैसे ले पाएंगी? अमेरिका के सैनिकों को खतरे में डालने का फैसला वो कैसे ले पाएंगी? साल 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्‍मीरदवार तुलसी का मानना है कि कमला के खतरनाक फैसलों का खामियाजा हर अमेरिका के नागरिकों को भुगतना पड़ेगा. तुलसी ने कमला और हिलेरी क्लिंटन के बीच समानता दिखाते हुए कहा कि क्लिंटन के बारे में उन्होंने पहले जो आलोचना की थी, वही कमला हैरिस पर भी लागू होती है.

युद्ध के दलालों की रानी बनकर रहेंगी कमला

हिलेरी क्लिंटन को तुलसी ने जंग बाजों की सरदार तक कह डाला. तुलसी गबार्ड का कहना ​​है कि यदि कमला हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं, तो वह युद्ध के उन दलालों की रानी बनकर रहेंगी जो बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल को प्रभावित करते रहे हैं. 5 नवंबर को होने वाले आगामी चुनाव को लेकर गबार्ड ने अमेरिकियों से कमला हैरिस के खिलाफ मतदान करने का आग्रह किया. साथ ही राष्‍ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने का आग्रह किया. उन्होंने शांति और स्वतंत्रता को संजोने और अपने देश से प्यार करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यही वजह है कि वो डोनाल्‍ड ट्रंप का समर्थन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- ओलंपिक के आगाज से पहले सजा पेरिस, दिल जीत रही तस्वीरें

Latest News

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन को दी धमकी, जानिए क्‍या कहा…

Putin on ICBM: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब अमेरिका और ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को...

More Articles Like This

Exit mobile version