US News: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले वाले चुनाव में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं. दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. भारतवंशी हैरिस को अब पूर्व उप-राष्ट्रपति अल गोर का समर्थन भी मिल गया है. अल गोर ने कहा, ‘इस साल के चुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है. अमेरिका और विदेशों में लोकतंत्र को मजबूत करने से लेकर, देश के लोगों के लिए अवसर बढ़ाने और जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए काम करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस का समर्थन करने पर गर्व है.
गिनाईं हैरिस की उपलब्धियां
गोर ने आगे कहा कि एक अभियोजक के रूप में कमला हैरिस ने बड़ी तेल कंपनियों को जीता. इतना ही नहीं, उपराष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जलवायु समाधान के क्षेत्र में इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण निवेश, मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम को पारित करने के लिए निर्णायक मत दिया. व्हाइट हाउस में हमें इस तरह की जलवायु चैंपियन की जरूरत है.
बीते दिनों बाइडन हुए थे चुनावी दौड़ से बाहर
बत दें कि जो बाइडन ने 21 जुलाई को चुनावी दौड़ से बाहर होने का एलान कर सबको चौंका दिया था. हालांकि, बाइडन ने 59 साल की कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था.
यह भी पढ़े: US Presidential Election 2024: ट्रंप ने फिर कमला हैरिस को निशाने पर लिया, अब लगा दिया ये आरोप