भारत अमेरिकी वस्तुओं पर लगे शुल्कों में काफी हद तक करेगा कटौती: डोनाल्ड ट्रंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-India Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार के दौरान भारत के साथ संबधों पर चर्चा की. इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्‍क को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर अपने शुल्क को कम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने 2 अप्रैल से भारत पर भी अमेरिकी शुल्क लगाने की अपनी धमकी को दोहराया.

वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पिछले महीने हुई वार्ता के बारे में पूछे गए सवाल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत के साथ उनके ‘‘ बेहद अच्छे संबंध’’ हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, ये भी कहा जा रहा है कि ट्रंप ने साक्षात्‍कार के दौरान कहा कि भारत के साथ संबंध अच्‍छे है, लेकिन ये समस्‍या है कि वो दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक हैं.’’

अद्भुत देशों का समूह आईएमईसी

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘‘ मेरा मानना ​​है कि वे… संभवतः उन शुल्कों को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन दो अप्रैल से हम उनसे वही शुल्क वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं.’’ वहीं, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप-आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने विशेष रूप से चीन का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्‍होंने ये जरूर कहा कि ‘‘ यह अद्भुत देशों का समूह है जो व्यापार पर हमें नुकसान पहुंचाने वाले अन्य देशों का मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रहे हैं.’’

बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान आईएमईसी पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने कहा कि ‘‘ व्यापार में हमारे पास साझेदारों का एक शक्तिशाली समूह है.’’

ट्रंप ने पहले भी दिया था ये बयान

दरअसल, ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत अपने शुल्क में ‘‘काफी कटौती’’ करने पर सहमत हो गया है. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी दोहराया कि अमेरिका पर भारत भारी शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, भारतीय वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने 10 मार्च को नई दिल्ली में एक संसदीय समिति को बताया कि बातचीत अब भी जारी है और दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है.

इसे भी पढें:-डरकर भागेगा पाकिस्तान, नहीं टिक पाएंगे चीन के जवान, दुश्मनों के लिए भारतीय सेना बना रही ऐसा मास्टर प्लान

 

Latest News

IPL 2025 Full Schedule: क्रिकेट महाकुंभ का आगाज कल, यहां जानिए आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल

IPL 2025 Full Schedule: कल यानी 22 मार्च से आईपीएल 2025 IPL की शुरुआत होने जा रही है. इस...

More Articles Like This