पीएम मोदी शानदार व्यक्ति, पूरी दुनिया करती है प्यार… डोनाल्ड ट्रंप ने की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-India Relation: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है. जीत के बाद दुनियाभर के नेता और दिग्‍गज हस्तियां उनको बधाई दे रहे हैं. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में हैं जिन्होंने फोन कॉल कर के ट्रंप को जीत की बधाई दी है. फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका के होने वाले राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की है. तारीफ में ट्रंप ने क्‍या कुछ कहा आइए जानते हैं.

पीएम मोदी ने क्या बताया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर जानकारी दी थी कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की. पीएम मोदी ने लिखा कि “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, रक्षा, ऊर्जा और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.”

प्रधानमंत्री एक शानदार व्यक्ति- ट्रंप

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की भी जमकर सराहना की. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं.

पीएम मोदी और भारत सच्चे दोस्त…

सूत्रों के अनुसार, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्‍होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की.

ये भी पढ़ें :- अमेरिकी लोगों के लिए चैंपियन बनीं रहेंगी..,कमला हैरिस के हार पर बोले राष्ट्रपति जो बाइडन

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This