US News: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को 8 साल की सजा सुनाई गई है. शख्स को व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश के आरोप में सजा सुनाई गई है. भारतीय मूल के निवासी साईं वर्षित कंडुला ने एक ट्रक के जरिए व्हाइट हाउस में टक्कर मार कर हमला किया था. आरोपी ने अदालत में अपना गुनाह भी स्वीकार किया था. गुरुवार को कोर्ट ने सजा सुनाते हुआ कहा कि आरोपी के हमला करने के पीछे का कारण लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाना था.
हमले के पीछे की वजह
20 वर्षीय साईं ने 22 मई 2023 को व्हाइट हाउस पर हमले का प्रयास किया था. साईं नाजी विचारधारा ने प्रभावित था. कोर्ट ने कहा कि हमले का उद्देश्य लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकना था, ताकि नाजी जर्मनी की विचारधारा से प्रेरित तानाशाही सरकार की स्थापना की जा सके. आरोपी साईं को 13 मई, 2024 को व्हाइट हाउस पर जानबूझकर हमला करने और अमेरिकी संपत्ति को लूटने के आरोप में दोषी करार दिया था.
कब का है मामला और कैसे दिया अंजाम?
अदालती दस्तावेजों के अनुसार, साई कंडूला 22 मई, 2023 की दोपहर सेंट लुइस, मिसोरी से कमर्शियल विमान से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हुआ था. साई कंडूला शाम लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर ड्यूल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था. उसने करीब 6:30 बजे एक ट्रक किराए पर लिया था. वह आगे खाना खाने और गैस भराने के लिए रुका था और फिर वाशिंगटन डीसी पहुंचा, जहां रात 9 बजकर 35 मिनट पर उसने ट्रक को व्हाइट हाउस के बाहर लगे बैरिकेड्स से टकराया था.
टक्कर के बाद वहां अफरातफरी मच गई थी. वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी. इसके बाद साईं कंडुला अपने ट्रक से बाहर निकला और ट्रक के पीछे चला गया. उसने एक झंडा निकाला और वहां फहराया. साईं नाजी झंडा लिया हुआ था. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया था.
हफ्तों तक की हमले की प्लानिंग
इस पूरे हमले के लिए आरोपी कंडूला ने करीब 4 हफ्तों तक प्लानिंग की थी. घटना में इस्तेमाल ट्रक को इसने किराए पर लिया था. हमले से पहले उसने व्हाइट हाउस में घुसने की कई बार कोशिश की थी. हांलाकि वो अपने मकसद में नाकामयाब हो गया. इसके बाद आरोपी ने ट्रक से हमला किया. कोर्ट ने माना कि आरोपी साईं नाजी विचारधारा से काफी प्रभावित है.
ग्रीन कार्ड के साथ यूएस रह रहा था साईं
साईं वर्षित कंडूला का जन्म भारत के चंदनगर में हुआ था. जो ग्रीन कार्ड के साथ यूएस में रह रहा था. कंडुला ग्रीन कार्ड के साथ अमेरिका का लीगल स्थायी निवासी है. जेल की सजा के साथ ही, ‘डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ के जज डैबनी एल.फ्रेडरिक ने कंडुला को तीन साल की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री की इंटर्नशिप योजना का 81 प्रतिशत भारतीय उद्योग जगत ने किया समर्थन: Report