US-Indian Relation: अमेरिका ने ईरान के तेल परिवहन को लेकर भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, अमेरिका ने यूएई में रहने वाले एक भारतीय नागरिक समेत दो भारतीय कंपनियों पर बैन लगा दिया है. अमेरिका द्वारा यह कार्रवाई ईरान के तेल परिवहन करने और ईरान के ‘‘छाया बेड़े’’ के तौर पर काम करने के आरोप में की गई है.
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को अपने जारी किए एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जुगविंदर सिंह बरार कई पोत परिवहन कंपनियों के मालिक हैं और उनके पास करीब 30 जहाजों का बेड़ा है, जिनमें से कई ईरान के ‘‘छाया बेड़े’’ के हिस्से के रूप में काम करते हैं.
यूएई में भी है बरार का व्यवसाय
उन्होंने बताया कि बरार का संयुक्त अरब अमिरात व्यवसाय है. इसके अलावा वह भारत स्थित पोत परिवहन कंपनी ‘ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड’ और पेट्रोकेमिकल बिक्री कंपनी ‘बी एंड पी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक हैं या उनका नियंत्रण भी उनके पास है.
अमेरिका ने इन दो कंपनियों को किया बैन
वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने बरार और भारत-आधारित दो कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है. ओएफएसी ने कहा कि बरार के जहाज इराक, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की खाड़ी के जलक्षेत्र में ईरानी पेट्रोलियम के जहाज-से-जहाज (एसटीएस) स्थानांतरण में लिप्त हैं, जिसके बाद ये माल अन्य मददगारों के पास पहुंचता है, जो अन्य देशों के उत्पादों के साथ तेल या ईंधन को मिला देते हैं. इसके साथ ही ईरान के साथ संबधों को छुपाने के निए भी पोत परिवहन संबंधी दस्तावेजों में हेराफेरी करते हैं, जिससे ये माल अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच जाता है.
इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रतिबद्ध अमेरिका
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि ईरानी शासन अपने तेल की बिक्री के लिए और अपनी अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए बरार और उसकी कंपनियों जैसे परिवहनकर्ताओं और दलालों के नेटवर्क पर निर्भर करता है. ऐसे में अमेरिका ईरान के तेल निर्यात के सभी माध्यमों को बाधित करने पर दृढ़ है, विशेष रूप से उन लोगों को जो इस व्यापार से लाभ कमाना चाहते हैं.
इसे भी पढें:-US-Mexico Relations: अमेरिका ने मैक्सिकों पर टेक्सास के पानी चुराने का लगाया आरोप, दे डाली ये धमकी