US-Iran Talks: ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम पर दूसरे दौर की वार्ता अब रोम में शुरू हो चुकी है. यह बैठक गुप्त रूप से आयोजित की जा रही है. इस वार्ता को बेहद सकारात्मक माना जा रहा है. दूसरे परमाणु बातचीत में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा निगरानी संस्था (IAEA) प्रमुख भी शामिल होंगे. यह बातचीत ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों के बीच हो रही है. इसकी जानकारी अमेरिका के एक अधिकारी ने दी है.
अमेरिकी अधिकारी ने दी जानकारी
अमेरिकी अधिकारी ने पहचान को सार्वजनिक न करने के शर्त पर रोम के कैमिलुशिया क्षेत्र में ओमानी दूतावास में बंद कमरे में हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी. यह वार्ता पिछले सप्ताहांत ओमान में आयोजित प्रारंभिक बैठक पर आधारित होगी. बातचीत की मध्यस्थता फिर से ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी द्वारा की जाएगी. इस वार्ता की सफलता अमेरिकी अरबपति स्टीव विटकॉफ, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया के अमेरिकी राजदूत, और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची पर निर्भर होगी.
अधिकारियों के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं
दरअसल, पहले परमाणु दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद अराघची और विटकॉफ के बीच थोड़ी देर की चर्चा हुई थी. हालांकि, 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान हुए वार्ता के बाद से दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है.
उस समय ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु समझौता संपन्न हुआ था. अराघची ने मॉस्को में कल यह बयान दिया कि ईरान का विश्वास है कि उसके परमाणु प्रोग्राम को लेकर अमेरिका के साथ समझौता किया जा सकता है, बशर्ते अमेरिका व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाए. यह बयान दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने और कूटनीतिक समाधान की ओर एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- तालिबान से प्रतिबंध हटाने को लेकर सवालों के घेरे में रूस, अब दी सफाई, कहा…