US-Israel Relations: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कांग्रेस को 8 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित हथियारों की बिक्री की सूचना दी है, जो इजरायल को बेचे जाएंगे. यह सौदा ऐसे समय में प्रस्तावित किया गया है जब हाल ही में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले है और इजरायल भी लगातार गाजा में हमला कर रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं.
अमेरिका और इजरायल की बीच के इस सौदे में लड़ाकू जेट, युद्धक हेलीकॉप्टर, तोपखाने के गोले, छोटे बम और वारहेड शामिल हैं. हालांकि कांग्रेस की इजरायल को दी गई मंजूरी सौदे को लागू करने के लिए प्रतिनिधि सभा और सीनेट समितियों की मंजूरी की आवश्यकता होगी, लेकिन इसके लिए कुछ विरोध भी है.
हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग
दरअसल, कई प्रदर्शनकारी लंबे समय से इजरायल को हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं बावजूद इसके अमेरिका की नीति इजरायल के समर्थन में अपरिवर्तित रही है. बता दें कि इससे पहले हाल ही में अमेरिका ने इजरायल को 20 बिलियन डॉलर के सैन्य उपकरण बेचने की मंजूरी दी थी.
इजरायली हमलों की अंतर्राष्ट्रीय आलोचना
वहीं, गाजा में संघर्ष और अंतर्राष्ट्रीय आलोचना पर बाइडेन प्रशासन ने कहा कि वह अपने सहयोगी इजरायल को हमास, हिजबुल्लाह, और ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों से बचाव के लिए इजरायल की मदद कर रहा है. बता दें कि गाजा में इजरायली हमलों के चलते उसकी अंतर्राष्ट्रीय आलोचना भी हो रही है, क्योंकि यह संघर्ष गाजा की 2.3 मिलियन आबादी को विस्थापित कर चुका है, इतना ही नहीं, वहां भूख का संकट और नरसंहार के आरोप लग रहे हैं, जिन्हें इजरायल ने साफ तौर पर खारिज कर दिया है.
गाजा में युद्धविराम पर वीटो
बता दें कि अमेरिका को इजरायल के सबसे बड़े सहयोगी और हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिसने गाजा में युद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को पहले वीटो कर दिया था. हालांकि, आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन पद छोड़ने वाले हैं, और उनके उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप कार्यभार संभालने वाले है. ऐसे में इजरायल के लिए अच्छी खबर ये है कि ट्रंप और बादडन दोनों ही इजरायल के प्रबल समर्थक हैं.
ये भी पढ़ें:-US: एक बार फिर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर चुने गए माइक जॉनसन, डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई