US News: अमेरिकी दौरे पर गए इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) 25 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से उनके निवास मार-ए-लागो पर मुलाकात करेंगे. सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर पोस्ट कर ट्रंप ने लिखा, “गुरुवार (25 जुलाई) को मैं फ्लोरिडा के पाम बीच पर मार-ए-लागो में नेतन्याहू का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.” नेतन्याहू अमेरिकी दौरे पर हैं और वाशिंगटन में हैं. इसके अलावा वो गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात करेंगे.
‘अमरेका का सहयोगी बना रहेगा इस्राइल’
अमेरिका दौरे पर जाने से पहले इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इस्राइल हमेशा संयुक्त राज्य अमेरिका का सहयोगी बना रहेगा. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की परवाह किए बिना हम अमेरिका के साथ अपने गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध हैं. नेतन्याहू ने आगे कहा, “यह युद्ध में इस्राइल, सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक सेवा में अपने लंबे और प्रतिष्ठित करियर के दौरान किए गए कार्यों के लिए बाइडन को धन्यवाद देने का अवसर होगा.
नेतन्याहू ने आगे कहा कि मैं दोनों पक्षों के अपने दोस्तों को बताऊंगा कि चाहे अमेरिकी लोग अपने अगले राष्ट्रपति के रूप में किसे भी चुनें, इस्राइल मध्य पूर्व में अमेरिका का अपरिहार्य और मजबूत सहयोगी बना रहेगा.
यह भी पढ़े: गुजरातः भारी बारिश में ध्वस्त हुआ मकान, तीन महिलाओं की मौत, बचाव अभियान जारी