कमला हैरिस ने गाजा में स्कूल हमले पर जताई चिंता, इजरायल को लेकर कही ये बात

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Kamala Harris: अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार कमला हैरिस ने फीनिक्‍स एरिजोना में एक चुनाव कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने गाजा के एक स्‍कूल पर हुए हालिया हमले पर चिंता जाहिए की. कमला हैरिस ने कहा कि इजरायल को हमास पर हमला करने का अधिकार है, लेकिन लोगों को हताहत होने से बचाने की जिम्मेदारी भी है.

फिर मारे गए बहुत ज्यादा नागरिक

शनिवार को गाजा के स्‍कूल में हुए हवाई हमले की निंदा करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि एक बार फिर बहुत से नागरिकों की जान चली गई है. इसके अलावा हैरिस ने बंधक समझौता और सीजफायर की मांग का भी जिक्र किया. बता दें कि चुनाव अभियान के दौरान हैरिस को लगातार प्रो फिलिस्तीन समर्थकों का सामना करना पड़ रहा है. उनके इस अभियान में भी फिलिस्तीन सपोर्टर और मानवाधिकार कार्यकर्ता सीजफायर के नारे लगा रहे थे.

स्कूल पर हवाई हमले में 70 से अधिक लोगों की मौत

दरअसल, शनिवार को इजराइली सेना की स्कूल पर हवाई हमले में 70 से अधिक लोगों के मरने की खबर हैं. बीबीसी के अनुसार, हॉस्पिटल डॉयरेक्टर ने बताया कि जिस स्कूल पर स्‍ट्राइक हुआ, वहां विस्थापित हुए फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे. जबकि इजरायल के सैन्य प्रवक्ता का दावा है कि अल-तबाईन स्कूल हमास और इस्लामिक जिहाद का सैन्य अड्डा बन गया था. वहीं हमास ने इजराइल सेना के इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

गाजा में युद्ध समाप्‍त नहीं करना चाहता इजराइल

बीते शनिवार को हुए इजराइल द्वारा किए  गए हवाई हमले का विरोध पश्चिमी देश और खाड़ी देशों दोनों तरफ से किया गया है. मिस्र ने बयान दिया है कि इससे पता चलता है कि इजरायल की युद्ध विराम या गाजा युद्ध को समाप्‍त करने की कोई इच्छा नहीं है. वहीं इजरायल की आईडीएफ और सुरक्षा एजेंसी के एक बयान में बताया गया कि हमले में कम से कम 19 हमास आतंकी और इस्लामिक जिहाद आतंकी मारे गए हैं. वहीं हमास ने इस हमले को एक वॉर क्राइम और फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ विनाशकारी जंग में एक खतरनाक इजाफा बताया.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: सैयद रेफात अहमद के हाथ सुप्रीम कोर्ट की कमान, बनें नए चीफ जस्टिस

 

More Articles Like This

Exit mobile version