US News: राष्ट्रपति पद की रेस से जो बाइडन के बाहर होने के बाद अब डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) हैं. राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने मंगलवार को अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जमकर निशाना साधा. कमला हैरिस ने कहा, ट्रंप अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के समर्थन पर निर्भर हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी का अभियान जनता द्वारा संचालित है.
अरबपतियों के समर्थन पर निर्भर ट्रंप
कमला हैरिस ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के समर्थन पर निर्भर हैं. वह अभियान के लिए चंदे के बदले में पहुंच का व्यापार कर रहे हैं. कुछ महीने पहले, आप सभी ने देखा कि, मार-ए-लागो में, उन्होंने सचमुच बड़ी तेल कंपनियों, बड़े तेल लॉबिस्टों से वादा किया था कि वह अभियान के लिए 1 बिलियन डॉलर के चंदे के लिए उनकी बोली लगाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी अभियान चला रहे हैं. राष्ट्रपति अभियान के इतिहास में जमीनी स्तर पर धन उगाही के 24 घंटे सबसे बेहतरीन रहे. क्योंकि, हम लोगों द्वारा संचालित अभियान हैं, इसलिए आप जानते हैं कि हम लोगों को प्राथमिकता देने वाला राष्ट्रपति पद होंगे.’
देश को पीछे ले जाना चाहते हैं ट्रंप
कमला हैरिस ने कहा, ट्रंप देश को पीछे ले जाना चाहते हैं. उन्होंने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अरबपतियों और बड़ी कंपनियों को कर में छूट देने और कामकाजी परिवारों से बिल का भुगतान करवाने का इरादा रख रहे हैं. अमेरिका ने पहले भी इन असफल आर्थिक नीतियों को आजमाया है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़े: UP: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कर्मियों के बीच फायरिंग, दो कर्मी घायल