US: अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान यमन में अमेरिकी सेना हूती विद्रोहियों के हथियारों को नष्ट कर दिया है, जिसमें सात रडार, एक ड्रोन और दो बिना चालक दल वाले जहाज शामिल है. अमेरिका में यह कदम हूतियों के लगातार व्यापारिक जहाजों पर हमले किए जाने के बाद उठाया है.
दरअसल, हूती विद्रोही लाल सागर में लगातार व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में ही अभी हाल ही में हूती विद्रोहियों ने ग्रीक के एक जहाज पर हमला किया था.
US: अमेरिकी सेना ने क्या कहा?
वहीं, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह रडार हूती विद्रोहियों को समुद्री जहाजों को निशाना बनाने के साथ ही वाणिज्यिक शिपिंग को खतरे में डालने में मदद करते थे.
जहाजों को निशाना बना रहा हूती
आपको बता दें कि हाल ही में हूती विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र के नौ कर्मियों को भी बंदी बना लिया था. ये सभी कर्मी यमन के ही रहने वाले हैं, जिसमें एक एक विशेष दूत और महिला भी शामिल है. दरअसल, गाजा में इजरायली हमले के खिलाफ पिछले सात महीने से हूती विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-Russia Vs America: अमेरिका के दरवाजे पर पहुंचा रूसी जंगी पोत और परमाणु पनडुब्बी, बाइडेन की बढ़ी मुश्किलें