US missile system: अमेरिका ने फिलीपींस में तैनात किया मिसाइल सिस्टम, चीन की बढ़ी टेंशन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Missile System: अमेरिका ने फिलीपींस में मध्यम दूरी की मिसाइल सिस्‍टम को तैनात किया है, जिससे चीन की टेंशन बढ़ी हुई है. इसे लेकर उसने सख्त आपत्ति भी दर्ज कराई है. हालांकि, फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनीला के वरिष्ठ राजनयिक ने शुक्रवार को चीनी समकक्ष से इस तैनाती को अस्थायी बताया है.

चिंता की कोई बात नहीं

एनरिक मनालो ने कहा कि चीनी समकक्ष वांग यी ने लाओस में हुई बातचीत के दौरान अमेरिकी मिसाइल प्रणाली की तैनाती को लेकर चिंता जाहिर की थी. उस वक्‍त उन्‍होंने वांग यी को आश्वासन दिया कि इसे लेकर चिंता करने की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन की चिंता इस बात को लेकर है कि इसके कारण क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल हो सकता है. वो भी इस बात से सहमत नहीं है.

सैन्य अभ्यास के लिए मिसाइल की तैनाती

दरअसल, अमेरिकी सेना ने अप्रैल में कहा था कि जमीन से मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल सिस्‍टम को उन्होंने फिलीपींस भेजी है. यह मिसाइल-6 के साथ ही टामहाक लैंड अटैक मिसाइल लांच करने में सक्षम है. यह फिलीपींस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए तैनात की गई है, मगर अभ्यास के दौरान इसका इस्‍तेमाल नहीं किया गया. हालांकि, फिलीपींस की सेना ने कहा है कि इस मिसाइल प्रणाली को अगले महीने देश से बाहर ले जाया जा सकता है.

इसे भी पढें:-Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक के लिए सभी भारतीय एथलीटों के नाम का ऐलान, इस बार तीन नए खेल में हिस्सा लेगा भारत

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This