US: न्यू जर्सी में देखे गए रहस्यमयी ड्रोन, डोनाल्ड ट्रंप बोले- इन्हें मार गिराओ

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: हाल के दिनो में अमेरिका में रहस्‍यमयी ड्रोन जैसी चीजें देखने को मिल रही है. इसको लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देने वाले रहस्यमयी ड्रोन को मार गिराना चाहिए. कुछ दिन पहले पहली बार ये ड्रोन न्यू जर्सी में देखे गए थे और अब इनको अन्य क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है.

रहस्‍यमयी ड्रोन को मार गिराएं…

डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि पूरे देश में रहस्यमयी ड्रोन देखे जा रहे हैं. क्या यह वास्तव में हमारी सरकार की जानकारी के बिना हो सकता है? मुझे ऐसा नहीं लगता. लोगों को अभी बता दें, नहीं तो उन्हें मार गिराएं!!! डीजेटी.” उन्होंने पोस्ट के लास्‍ट में अपने साइन भी किए. वहीं अमेरिकी सरकार और व्हाइट हाउस का कहना है कि इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. इसमें किसी विदेशी व्यक्ति या संस्था का भी हाथ नहीं है. हालांकि, रहस्यमयी ड्रोन का बार बार दिखना अभी भी जांच का विषय बना हुआ है.

जांच में जुटी एजेंसियां

गुरुवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कथित ड्रोन देखे जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा है या उनका विदेश से कोई संबंध है. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि होमलैंड सुरक्षा विभाग और एफबीआई जांच में लगे हैं, संसाधन उपलब्ध कराने के लिए राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. उनके मूल को बेहतर तरीके से समझने के लिए कई पहचान विधियों का उपयोग कर रहे हैं.

प्रतिबंधित क्षेत्र में नहीं दिख रहे ड्रोन

सलाहाकर किर्बी ने कहा कि “फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मानवयुक्त विमान हैं, जो वैध रूप से संचालित हो रहा है. अमेरिका का तट रक्षक दल न्यू जर्सी राज्य को सहायता दे रहा है और उसने पुष्टि की है कि किसी विदेशी जहाज के जरिए ड्रोन संचालन का कोई सबूत नहीं है. खास बात यह है कि किसी भी प्रतिबंधित हवाई एरिया में ड्रोन देखे जाने की कोई रिपोर्ट या पुष्टि नहीं की गई है.

जनता को दें जानकारी 

शुक्रवार को न्यू जर्सी के कांग्रेसी जोश गोटेइमर ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया कि वे राज्य और स्थानीय एजेंसियों को ऐसे उपकरण तैनात करने की परमिशन दें, जो सुरक्षित रूप से उन ड्रोन को मार गिरा सकें, जिन्हें हमारे आसमान में नहीं होना चाहिए.

जोश गोटेइमर ने डीएचएस, एफबीआई और एफएए को एक पत्र लिखा. पत्र में उन्‍होंने तुरंत जनता को जानकारी देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें ड्रोन गतिविधि की निगरानी के लिए जरूरी उपकरण देने के लिए राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने की भी आवश्यकता है. जर्सी और देश के अन्य हिस्सों में स्पष्ट तौर पर यह बहुत अधिक है.

ये भी पढ़ें :- OpenAI पर सवाल खड़े करने वाले भारतीय मूल के रिसर्चर की मौत, जानें पूरा मामला

 

Latest News

13 April 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This