US Navy warship: अमेरिकी की नौसेना के एक युद्धपोत से बड़ी चूक हो गई है, दरअसल उन्होंने गलती से अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया है. नौसेना की इस गलती के बाद पेंटागन में हड़कंप मच गया है. अमेरिकी सेना ने रविवार को बताया कि नौसेना के युद्धपोत ने अपने ही’’ एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया, जिसमें दो पायलट सवार थे. गनीमत रही इस दौरान दोनों पायलट सुरक्षित है, हालांकि उनमें से एक को कुछ चोट भी आई है.
दरअसल, यह घटना उस समय हुई, जब अमेरिकी नौसेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. हालांकि अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई है.
हूतियों को समझ कर किया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना ने जिस लड़ाकू विमान को मार गिराया, उसे उन्होंने समझा कि यह यमन के हूतियों का फाइटर प्लेन है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर दी, लेकिन जब फाइटर प्लेन नीचे गिरा तो नौसैनिकिों को अपनी गलती का एहसास हुआ.
वहीं, ‘सेंट्रल कमान’ ने अपने एक बयान में बताया कि ‘‘ निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत ‘यूएसएस गेटीसबर्ग’ ‘यूएसएस हैरी एस.ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ का हिस्सा है. इस युद्धपोत ने ‘एफ/ए-18’ पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया. बताया जा रहा है कि ‘एफ/ए-18’ ‘यूएसएस हैरी एस.ट्रूमैन’ से उड़ान भर रहा था.
इसे भी पढें:-SPADEX Mission के लिए ISRO तैयार, लॉन्च पैड पर पहुंचा रॉकेट, जानिए क्या है इस मिशन का उद्देश्य