US: ट्रंप के टीम में नई नियुक्ति, इराकी मूल की महिला को बनाया अपना सलाहकार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले वे अपनी टीम तैयार करने में जुटे हैं. अब डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने टीम में एक नई नियुक्ति की है. ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वह न्यूयॉर्क में रिश्‍वत के मामाले में अपने एक बचाव पक्ष के वकील को राष्ट्रपति का सलाहकार नियुक्त कर रहे हैं.

हब्बा ने ट्रंप के लिए लड़ा मुकदमा 

40 साल की एलिना हब्बा ने इस साल की शुरुआत में ट्रंप के लिए मुकदमा लड़ा था. साथ ही वह ट्रंप की कानूनी प्रवक्‍ता भी रही है. चुनाव के बाद से ही हब्बा फ्लोरिडा के क्लब मार-ए-लागो में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के साथ समय व्‍यतीत कर रही हैं. ट्रंप के इस फैसले से जाहिर हो रहा है कि वह सत्ता से दूर रहने के दौरान साथ देने वाले लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, हब्बा अपने काम के लिए वफादार रही हैं और उनका इरादा बेजोड़ है. एलिना हब्बा ट्रंप के कानूनी दायरे में काफी तेजी से उभरी, और उनके सबसे हाई-प्रोफाइल वकीलों में से एक बन गई हैं. हब्बा टेलीविजन पर अक्सर ट्रंप के समर्थन में बोलती रहीं हैं.

ट्रंप को पाया था दोषी

मई में न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने डोनाल्‍ड ट्रंप को एक पोर्न एक्टर को रिश्वत देकर 2016 के चुनाव को अवैध तरीके से प्रभावित करने के प्लान के सभी 34 आरोप में दोषी करार दिया था. इससे ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए थे, जिन्हें गंभीर अपराधों के लिए दोषी करार दिया गया है. पिछले कार्यकाल में डोनाल्‍ड ट्रंप ने ये पद रिपब्लिकन रणनीतिकार केलीएन कॉनवे को दिया था.

इराकी मूल की महिला हैं हब्बा

हब्बा एक इराकी मूल की महिला वकील हैं. वह राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान अक्सर ट्रंप के साथ प्रचार अभियान में दिखाई दी हैं. इसके अलावा रविवार को ट्रंप ने घोषणा की कि वह अपने पूर्व कर्मचारी माइकल एंटोन को विदेश विभाग में नीति नियोजन के निदेशक के तौर पर नियुक्त करेंगे. एंटोन 2017 से 2018 तक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता थे.

ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर बैग में मिली IED, सेना ने किया नष्ट

 

Latest News

सीमा का गीत’- इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ अफगानी औरतों के साहस और दोस्ती की बेमिसाल कहानी

रोया सदात की साहसिक फिल्म ' सीमा का गीत ' तालिबानी शासन से पहले के अफगानिस्तान (1972) से शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version