US; Trump Received Patriot of the Year Award: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण करने से पहले उन्हें एक बड़े पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें वीडियो ‘स्ट्रीमिंग’ सेवा ‘फॉक्स नेशन’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ यानी वर्ष का सबसे बड़ा देशभक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस सप्ताह के शुरुआत में ही ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा था कि वह ‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्राप्त करने के लिए काफी उत्सुक हैं.
सबसे बड़े राष्ट्रभक्त को मिलता है ये पुरस्कार
बता दें कि यह पुरस्कार सबसे बड़े राष्ट्रभक्त को प्रदान किया जाता है. इस समय डोनाल्ड ट्रंप की कार्यशैली और अंदाज की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. ट्रंप को उनकी बेमिसाल देशभक्ति को देखते हुए इस पुरस्कार के लिए चुनाव गया. मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप अधिकतर समय फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट ‘मार-ए-लागो’ में ही रहकर अपने आगामी प्रशासन के मंत्रियों के नामों का ऐलान करने में लगे हैं, लेकिन वह इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पहुंचे थें.
पुरस्कार लेने के बाद जोश में दिखे ट्रंप
‘पैट्रियॉट ऑफ द ईयर’ से सम्मानित होने के बाद ट्रंप का जोश कई गुना हाई हो गया. वह अपने हाव-भाव से मंच पर ही अपने जोश का प्रदर्शन करने लगे. पुरस्कार पाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ‘टिल्स सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स’ में लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि फॉक्स में काम करने वाले लोग बेहतरीन हैं. आज का दिन शानदार रहा.
इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘फॉक्स’ के प्रस्तोता सीन हैनिटी ने की, जो डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम के मूल प्रस्तोता पीट हेगसेथ को अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के रूप में नामित किया है, जिसके बाद हैनिटी ने हेगसेथ के स्थान पर कार्यक्रम के प्रस्तोता की जिम्मेदारी निभाई.
ये भी पढ़ें :- अक्टूबर 2024 तक 47% बढ़ोतरी के साथ NBFCs के म्यूचुअल फंड्स का वित्तपोषण 2.33 ट्रिलियन रुपये हुआ