राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को किया कॉल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. चुनाव के बाद से उन्‍होंने 70 से अधिक विश्‍व नेताओं से बात की. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन के साथ जारी जंग को खत्म करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई.

ट्रंप ने पुतिन से क्या कहा

वाशिंगटन पोस्ट’ की एक स्‍पेशल रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत का मुख्य मुद्दा यूरोप महाद्वीप में शांति और यूक्रेन युद्ध का समाधान था. डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन से यूक्रेन में जंग को और बढ़ने से रोकने का आग्रह किया. इसके साथ ही इस मुद्दे पर तुरंत समाधान के लिए आगामी बातचीत में शामिल होने की अपनी रुचि दिखाई. एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने दोनों नेताओं के बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यह भी कहा कि वे रूस के हमले के वजह से यूक्रेन में किसी नए संकट के साथ व्हाइट हाउस में प्रवेश नहीं करना चाहते.

ट्रंप के रिजॉर्ट से हुई बातचीत

यूक्रेन को डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी गई है. ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, डोनाल्‍ड ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य मौजूदगी की याद दिलाई. साथ ही युद्ध को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें सलाह दी. यह बातचीत फ्लोरिडा स्थित डोनाल्‍ड ट्रंप के रिजॉर्ट से की गई थी.

इस बीच, ट्रंप के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने बताया कि वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य विश्व नेताओं के बीच हुई निजी बातचीत के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. साथ ये चेउंग ने कहा कि ट्रंप ने ऐतिहासिक चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज की है. चेउंग ने कहा कि दुनिया भर के नेता जानते हैं कि अमेरिका विश्व मंच पर अपना वर्चस्व स्थापित करेगा.

ये भी पढ़ें :- देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

Latest News

मृत्युदंड इस्लाम का हिस्सा… तालिबान नेता ने दिया विवादित बयान

Afghanistan: वर्ष 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही वह अपनी तालिबानी सजाएं...

More Articles Like This

Exit mobile version