US News: अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इस चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. हालांकि कहा जा रहा है जो बाइडेन इस चुनावी रेस से बाहर होने के लिए कभी भी फैसला ले सकते हैं. दरअसल बीते कुछ दिनों में जो बाइडेन ने ऐसी हरकते की हैं इसके वजह से उनके सेहत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ ऐसे सवालों ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है.
महिला को समझ बैठे पत्नी
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नया वीडियो सामने आया है. एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में जो बाइडन मंच पर खड़ी एक महिला की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. इसी समय उनकी पत्नी जिल आकर उनको रोक लेती हैं और माइक की ओर जाने को कहती हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि बाइडेन स्टेज पर खड़ी इस महिला को पहचान नहीं पाए थे, वो इस महिला को अपनी पत्नी जिल समझ बैठे थे और मंच पर ही किस करने वाले थे.
#JoeBiden was about to kiss another woman thinking as his wife Jill | #VideoViral pic.twitter.com/8nDGduO4vR
— The Times Of India (@timesofindia) July 19, 2024
डेमोक्रेटिक पार्टी पर उठ रहे सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है. हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं. यूजर्स ने सवाल उठाये हैं कि अगर ये अपनी पत्नी को नहीं पहचान पा रहे हैं तो देश कैसे चलाएंगे. कई यूजर्स ने इस साल होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से बाइडन की उम्मीदवारी पर भी सवाल खड़े किए हैं. यूजर्स ने कहा है कि उनकी सेहत को देखते हुए वह राष्ट्रपति के लिए सही उम्मीदवार नहीं हैं. हालांकि जो बाइडन का ये वीडियो कितना पुराना है, ये साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल जो बाइडन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है.
बाइडन स्टेज पर कई बार हर चुके हैं ‘अजीब’ हरकत
बता दें कि बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक ऐसे वाकये हुए हैं, जिनसे जो बाइडन की सेहत को लेकर सवाल उठे हैं. जून में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बाइडन के एक वीडियो सामने आया था. इसमें देखा गया था कि जब सभी नेताओं का ग्रुप फोटो ले रहा था तो वह एक दूसरी ही दिशा में चल पड़े थे. बाइडन के दूसरी ओर जाने पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने उनकी मदद करते हुए उनको वापस फोटो के लिए बुलाया था. अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में भी डोनाल्ड ट्रंप के सामने बाइडन लड़खड़ा गए थे. कुछ सेकंड के लिए समझ ही नहीं आया था कि वो बोल क्या रहे हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि 81 वर्षीय जो बाइडन चुनावी रेस से हटने का फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, दुनिया के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं ठप; विमान नही भर पा रहे उड़ान