अमेरिकी बाजार में जल्द लॉन्च होगा सूरज और हवा से बना डिब्बाबंद पानी, जानें कैसे होगा तैयार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News; Drinking Water: पीने का पानी सतही जल या भूजल स्‍त्रोत से आता है. सतही जल उसे कहते हैं जो नदियों, झीलों, जलाशयों में इकट्ठा रहता है. वहीं भूजल वह पानी है जो जमीन के नीचे होता है. लेकिन अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सूरज की रोशनी और हवा से डिब्‍बाबंद पानी तैयार किया जा रहा है. जी हां, जल्‍दी ही अमेरिकी बाजार में हवा और सूरज की रोशनी से तैयार किया गया पानी मिलेगा. इसे अमेरिका की एक कंपनी ने तैयार किया है. इन पानी को स्‍काई वॉटर के नाम से जाना जाएगा. स्‍काई वॉटर को हाइड्रोपैनल टेक्निक से तैयार किया जाएगा.

कब होगा लॉन्‍च

हाइड्रोपैनल तकनीक से तैयार वॉटर को कंपनी अगस्‍त या सितंबर में लॉन्‍च कर सकती है. अमेरिकी कंपनी इस पानी को स्काई वाटर का नाम दे रही है. इसे रिसाइकल होने वाली एल्युमिनियम की कैन और बोलतों में भरकर बेचा जाएगा. कंपनी के मुताबिक, फ्लोरिडा में मौजूद उसका वाटर फार्म हर दिन करीब 3 हजार लीटर बनाता है.

56 देशों में वॉटर पैनल

अब तक कंपनी 56 देशों में वॉटर पैनल लगा चुकी है. हाइड्रोपैनल टेक्निक से तैयार किया गया हर पैनल हर 3 लीटर पीने योग्य पानी बना सकता है. इस पैनल को जमीन या छत पर लगाकर पीने के पानी के पाइप से जोड़ा जा सकता है. इसे लगवाने में करीब ढाई लाख का खर्चा आएगा.

ऐसे तैयार होगी पानी

हाइड्रोपैनल तकनीक सौर पैनलों की तरह काम करेगी. इसमें लगे पैनल हवा को सोख कर पहले उसे गर्म और फिर ठंडा करते हैं, जिससे हवा में मौजूद नमी पानी की बूंदों में बदल जाती है. यह पानी शुद्ध होता है. इसमें जरूरी मिनरल और ओजोन मिलाकर इसे पूरी तरह पीने योग्य बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें :- PM Modi Russia Visit: रूस में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत, पुतिन करेंगे खास डिनर का आयोजन

 

More Articles Like This

Exit mobile version